Iaf Practice Balakot Air Strike Again In Jaiselmer Rajasthan Su 30 Jaguar Miraj Chinook and Apache Practice | राजस्थान में फिर होगी बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक, 17 फरवरी को वायुसेना की ताकत देख कांप जाएगी रूह

Indian Air Force Vayu Shakti 2024: भारतीय वायुसेना 17 फरवरी को जैसलमेर के पास पोखरण एयर टू ग्राउंड रेंज में ‘वायु शक्ति-24 अभ्यास’ का आयोजन करने वाली है। इस साल अभ्यास में स्वदेशी विमान तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 विमान अपना दमखम दिखाएंगे।
Indian Air Force Vayu Shakti 2024: राजस्थान के जैसेलमेर में भारतीय वायुसेना एक बार फिर से पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसा अभ्यास करने जा रही है। इसे भारतीय वायु सेना ने ‘वायुशक्ति-24 अभ्यास’ का नाम दिया है। यह अभ्यास 17 फरवरी 2024 को पोकरण रेंज में किया जाएगा। इससे ठीक पांच साल पहले 16 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने एयर टू ग्राउंड हमले का अभ्यास किया था। इसे वायु सेना ने ‘वायुशक्ति-19 अभ्यास’ नाम दिया था। इसके बाद ही आपरेशन बंदर की योजना बनी थी। जैश ने पुलवामा में आतंकी हमला 16 फरवरी 2019 को किया था।