IAS Coaching: कोटा, दिल्ली, इलाहाबाद, कानपुर.. हर जगह हैं कोचिंग की फैक्ट्रियां, कैसे चुनें बेस्ट?

नई दिल्ली (IAS Coaching Centre). सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ज्यादातर उम्मीदवार कोचिंग का सहारा लेते हैं (Sarkari Naukri). कुछ शुरुआती महीनों में बेस मजबूत करने के लिए कोचिंग जाते हैं तो कुछ पूरी तैयारी वहीं पर ही करते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स हासिल करने के लिए बेस्ट कोचिंग संस्थान चुनना जरूरी है.
देश के कई शहर कोचिंग हब बनते जा रहे हैं (Coaching Hubs in India). देशभर के स्टूडेंट्स दिल्ली, कानपुर, इलाहाबाद व कोटा आकर इनमें एडमिशन लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं (Competitive Exams). अगर आप भी आईएएस कोचिंग सेंटर तलाश रहे हैं तो कुछ टिप्स को ध्यान में जरूर रखिएगा (UPSC Coaching). इससे आपकी मेहनत, समय और पैसा हर चीज की बचत होगी.
फैकल्टी के बारे में जुटाएं जानकारी
यूपीएससी कोचिंग फीस और लोकेशन के साथ ही वहां की फैकल्टी के बारे में सही जानकारी जुटा लें (UPSC Coaching Fees). हर कोचिंग सेंटर अपनी फैकल्टी को दूसरों से बेहतर बताता है. लेकिन यह निर्णय आपको लेना है कि आपकी जरूरत के हिसाब से वहां के मेंटॉर्स का अनुभव कितना है. सही टीचर आपकी क्षमता को समझकर आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.
कैसा है टीचिंग मेथड?
हर कोचिंग सेंटर की पढ़ाई की अपनी स्ट्रैटेजी होती है. हर टीचर का पढ़ाने और स्टूडेंट्स को समझाने का एक यूनीक स्टाइल होता है. किसी भी कोचिंग में एडमिशन लेने से पहले पता कर लें कि आपका सिलेबस कितने समय में पूरा होगा (UPSC Syllabus). साथ ही इस बात की भी जानकारी लें कि वहां टेस्ट कब और किस मोड में होते हैं.
स्टडी मटीरियल कैसा है?
सभी कोचिंग संस्थानों का स्टडी मटीरियल भी अलग-अलग होता है (UPSC Study Material). कोई किताबों से पढ़ाई पर जोर देता है, कोई टेक्निकल नोट्स प्रोवाइड करवाता है तो कोई यूपीएससी एस्पिरेंट्स को नोट्स बनाने के लिए प्रेरित करता है. अब यह आपको तय करना है कि आप किस मोड में पढ़ाई कर सकते हैं.
पता करें कोचिंग का इतिहास
किसी कोचिंग में एडमिशन लेने से पहले उसकी हिस्ट्री यानी इतिहास पता कर लें. इसके लिए आप गूगल पर रिव्यूज चेक कर सकते हैं या इंस्टीट्यूट के एक्स स्टूडेंट्स से बात कर सकते हैं. अगर वहां फीस, फैकल्टी से जुड़ी कोई बात या कुछ भी ऐसा हुआ हो, जिससे आपके भविष्य पर असर पड़ सकता है, तो वहां एडमिशन न लेना ही बेहतर रहेगा.
ये भी पढ़ें:
बीकॉम, MA, नेट पास, UPSC की तैयारी करते हुए बनीं DSP, टॉप 10 में शामिल नाम
ट्रेनिंग में हुई मुलाकात, प्यार में बदली दोस्ती, पोस्टिंग मिलते ही कर ली शादी
.
Tags: Coaching City Kota, Coaching class, Competitive exams, Kota Coaching, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 19:18 IST