IAS टीना डाबी के नवो अभियान से जुड़े दो उद्यमी, 24 घंटे में क्लीन करेंगे स्ट्रीट, 500 मजदूर कर रहे काम
बाड़मेर. भारत- पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में युवा कलेक्टर टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान के चर्चें हर तरफ है लेकिन सोमवार की रोज बाड़मेर के दो युवा उद्यमी के एक अभियान के चर्चें भी हर तरफ होने लगे है. युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत गांधी नगर अंडरब्रिज से लेकर चामुंडा चौराहा तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत, साफ सफाई, रोड़ लाइट, नालों की सफाई की जाएगी.
दरअसल बाड़मेर के युवा उद्यमी भाई जोगेंद्र सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह चौहान ने युवा कलेक्टर टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान में कई चौराहे और गलियों को गोद लिया है. उसी में से एक शास्त्री नगर अंडर ब्रिज से चामुंडा चौराहे तक दो किलोमीटर की सड़क को चौबीस घण्टे में पूरी तरह से साफ सफाई करने के साथ पूरी सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया है.
सोमवार को इस अभियान की शुरुआत हुई तो बाड़मेर की युवा कलेक्टर टीना डाबी खुद अभियान का हिस्सा बनती नजर आई. बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लोगों से रूबरू होते हुए लोगों से समझाइस भी की है. चौहान बंधुओं ने इस अभियान में खुद के संसाधनों का उपयोग किया है. वहीं उनके इस अभियान में 500 के करीब मजदूरों के साथ 2 हजार के करीब स्कूली विद्यार्थी भी शामिल हुए हैं.
युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत गांधी नगर अंडरब्रिज से लेकर चामुंडा चौराहा तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत, साफ सफाई, रोड़ लाइट, नालों की सफाई की जाएगी. वह बताते है कि 24 घंटे के भीतर ही खुद की मशीनरी व मजदूरों की सहायता से इसका नवीनीकरण करवाया जाएगा.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 13:58 IST