IBPS RRB Salary: आईबीपीएस आरआरबी में चयन होने पर कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या है सुविधाएं? जानें कैसे बनते हैं जनरल मैनेजर
IBPS RRB Salary: आईबीपीएस आरआरबी, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित एक नेशनल लेवल की बैंकिंग परीक्षा है. उम्मीदवार जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, उन्हें ग्रुप A, ग्रुप B, IBPS ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं से गुजरना होता है. IBPS RRB परीक्षा IBPS के आधिकारिक प्राधिकरण द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. IBPS RRB 2023 का वेतन पदों के अनुसार अलग-अलग होता है. अगर आप भी IBPS RRB के तहत इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं या इसके लिए तैयारी कर रहे हैं, तो इसमें मिलने वाली सैलरी से लेकर तमाम चीजों के बारे में जानना चाहिए.
IBPS RRB भर्ती के जरिए ऑफिसर स्केल I (PO), ऑफिसर स्केल- II (जनरलिस्ट और विशेषज्ञ) और IBPS RRB मल्टीपरपज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) को पदों के लिए आयोजित की जाती है. IBPS RRB वेतन के साथ उम्मीदवार को कई तरह के लाभ और भत्ते भी मिलते हैं.
IBPS RRB इन हैंड सैलरी
IBPS RRB के तहत चयन होने पर उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी दी जाती है. उम्मीदवार नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
पोस्ट | वेतन |
IBPS RRB मल्टीपरपज ऑफिस असिस्टेंट | 15000 से 19000 रुपये |
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I | 29,000 से 33,000 रुपये |
ऑफिसर स्केल- II | 33,000 से 39,000 रुपये |
ऑफिसर स्केल- III | 38,000 से 44,000 रुपये |
IBPS RRB भत्ते और लाभ
महंगाई भत्ता (DA): केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों को IBPS RRB PO या क्लर्क के मूल वेतन के 46.5% के रूप में महंगाई भत्ता (DA) दिया जाता है. डीए हर 3 महीने के बाद रिवाइज होता है.
हाउस रेंट अलाउंस (HRA): HRA कर्मचारियों को उनके घर के किराए का भुगतान करने के लिए दिया जाता है. विभिन्न क्षेत्रों जैसे महानगरों, बड़े शहरों या अन्य स्थानों के लिए HRA अलग है. IBPS RRB PO या क्लर्कों को HRA की पेशकश पर एक नजर डालें:
ग्रामीण क्षेत्र: मूल वेतन का 5%
अर्ध-शहरी क्षेत्र: मूल वेतन का 7.5%
शहरी क्षेत्र: मूल वेतन का 10%
विशेष भत्ता (SA): विशेष भत्ता मूल वेतन का 7.75% है. SA पहले नहीं दिया जाता था, यह जनवरी 2016 से लागू हुआ है.
IBPS RRB द्वारा प्राप्त अन्य भत्ते
IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट द्वारा प्राप्त कुछ अन्य भत्ते हैं:
(i) यात्रा भत्ता
(ii) लीज अकोमोडेशन
(iii) न्यूज पेपर रिम्बर्समेंट
(iv) मेडिकल पॉलिसी
(v) नई पेंशन योजना के तहत लाभ
IBPS RRB प्रमोशन और करियर ग्रोथ
प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने के बाद RRB ऑफिसर स्केल- I का प्रमोशन इस प्रकार होता है:
ऑफिसर स्केल- I
असिस्टेंट मैनेजर
डिप्टी मैनेजर
ब्रांच मैनेजर
सीनियर ब्रांच मैनेजर
चीफ मैनेजर
असिस्टेंट जनरल मैनेजर
डिप्टी जनरल मैनेजर
जनरल मैनेजर
ये भी पढ़ें…
हेल्थ विभाग में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस होनी चाहिए ये डिग्री
NTA कब जारी करेगा NEET UG 2023 का रिजल्ट? जानें यहां सबकुछ
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 14:08 IST