आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: भारत-न्यूजीलैंड, बारिश की संभावना कम

Last Updated:March 09, 2025, 07:35 IST
ICC Champions Trophy Final India vs New Zealand आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है. 2002 में बारिश ने मैच खराब कर दिया था. रिजर्व डे पर भी फैसला ना आ पाने पर भारत और श्रीलंका …और पढ़ें
2002 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था.
हाइलाइट्स
भारत-न्यूजीलैंड फाइनल पर बारिश का खतरा कम.2002 में बारिश ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खराब किया था.रोहित और कोहली वनडे में शायद आखिरी बार खेलेंगे.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है. इस मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस नजरें जमाए बैठे होंगे. तमाम फैंस को इसी बात की चिंता है कि कहीं आज के इस महामुकाबले में बारिश तो अपना काम नहीं कर देगी. मुकाबले का मज किरकिरा कर एक धमाकेदार मैच देखने से फैंस को रोक तो नहीं देगी. वैसे आसमान में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर जताई जा रही है. इससे पहले भी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में को बारिश की भेंट चढ़ना पड़ा था तब श्रीलंका के साथ टीम इंडिया को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
भारतीय टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही इसे जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया ने तमाम दिग्गजों और क्रिकेट पंडित की बात को सही साबित कर दिया. अब आखिरी लड़ाई बची है और यहां भी रोहित शर्मा की टीम जीत का परचम लहराना चाहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाला. होमवर्क पूरा है और चूक ना हो इसकी भी तैयारी कर ली गई है.
बारिश खराब कर चुका है चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल बेहद अहम माना जा रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल आीसीसी टी20 विश्व कप जीतकर इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था. ऐसे में उम्मीद है इस ट्रॉफी को जीतकर भी दोनों ऐसा ही कोई ऐलान कर सकते हैं. वनडे में शायद आखिरी बार ये जोड़ी भारत के लिए खेले. ऐसे में फैंस नहीं चाहेंगे कि बारिश मैच का मजा खराब करे. साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में खेल रही टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी.
तब श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के सामने थी. 29 सितंबर 2002 को फाइनल खेला जाना था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 244 रन बनाए थे लेकिन भारत सिर्फ 14 रन ही बना पाया था कि बारिश ने मैच बर्बाद कर दिया. इसके बाद रिजर्व डे पर 30 सितंबर को फिर से मैच खेला गया. इस बार श्रीलंका ने 7 विकेट पर 222 रन बनाए. भारत 1 विकेट पर 8.4 ओवर में सिर्फ 38 रन बना पाया था कि बारिश ने फिर से मैच खराब कर दिया. आखिरकार दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित करना पड़ा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 07:35 IST
homecricket
पहले भी फाइनल में बारिश तोड़ चुका है फैंस का दिल, भारत को मिली थी ट्रॉफी