IDF attacks residence of head of Hamas political bureau Ismail Haniyeh | इज़रायली सेना ने गाज़ा में हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनियेह के घर पर किया हमला

नई दिल्लीPublished: Nov 16, 2023 01:54:10 pm
Israel-Hamas War: इज़रायली सेना हमास के कमांडरों और नेताओं पर लगातार निशाना लगा रहे हैं। देर रात इज़रायली सेना ने हमास के एक बड़े नेता के घर को निशाना बनाया।
Ismail Haniyeh
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच एक महीने से भी ज़्यादा समय से युद्ध जारी है। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने की वजह से शुरू हुए युद्ध के जल्द रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे। हमास के हमले में इज़रायल में करीब 1400 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। ऐसे में हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना गाज़ा में लगातर हमले कर रही है। इज़रायली सेना के हमलों की वजह से गाज़ा में 11,500 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज़्यादातर निर्दोष फिलिस्तीनी हैं। हालांकि इज़रायली सेना लगातार हमास से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हमला कर रही है। देर रात इज़रायली सेना ने हमास के एक बड़े नेता के घर को निशाना बनाया।