Health
नाक-कान से आता है खून? तो सुबह दूध में मिलाकर पी लें इस पत्ते का रस

Satyanashi Flower Benefits: खरपतवार की तरह उगने वाला छोटे तने वाला कांटेदार पौधा सत्यानाशी को बेकार को अक्सर बेकार पौधा मानकर फेंक दिया जाता है, लेकिन बेकार समझे जाने वाला सत्यानाशी का पौधा उसके गुना से भरपूर होता है. इसी पौधे पर पीले चटकीले रंग के फूल बड़े आकर्षक होते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने Local18 को बताया कि सत्यानाशी आमतौर पर अनुपजाऊ भूमि पर बड़े पैमाने पर उगने वाला पौधा है. (रिपोर्टः काजल मनोहर/ जयपुर)