‘अगर हमारे देश में…’, सोनू सूद ने मुंबई में हो रहे कार हादसों पर जताया दुख, बताया जान बचाने का तरीका
नई दिल्ली. सोनू सूद ने मुंबई में कार हादसे में गई युवक की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह के हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को बचाने का तरीका भी बताया है. साथ ही उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.
सोनू सूद हमेशा ही लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं. अपने फैंस के साथ भी खासतौर पर जुड़े रहते हैं. अब एक्टर ने मुंबई में हो रहे कार हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के हित में भी बात की है. साथ ही ऐसे एक्सीडेंट रोकने के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों की जरूरत पर भी उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है.
सोनू सूद ने की सुरक्षा उपाय पर बातसोनू सूद ने अपने अकाउंट एक्स पर हाल ही में कार हादसे में जान गंवाने वाले युवक पर दुख जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने वॉटर फिल्ड रोड क्रैश बैरियर की फोटो का यूज करते हुए लिखा, ‘मुझे मुंबई में रोड डिवाइडर से टकराने वाले युवक की मौत का दुख है. अगर हमारे देश में हर रोड डिवाइडर पर इस तरह के पानी से भरे रोड क्रैश बैरियर लगाए जाएं, तो हम लाखों जानें बचा सकते हैं. बल्कि इसे हमेशा रोड कॉन्ट्रैक्ट में रखे जाना जरूरी होना चाहिए. जय हिंद.’
सोनू सूद अक्सर लोगों की भलाई की बात करते हैं.
प्रत्येक साल लाखों लोग गंवाते हैं जानप्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक, प्रत्येक साल में देश में लाखों लोग सड़क दुर्घटना की वजह से मौत का शिकार हो रहे हैं. साल 2022 में देश में करीब 1 लाख 68 हजार लोगों की सड़क दुर्घटना में जान गई है. स्टॉकहोम डिक्लेयरेशन से जुड़ी अपनी कमिटमेंट के मुताबिक, भारत सरकार का मकसद है कि साल 2030 तक रोड एक्सीडेंट्स में 50% की कमी लाई जाए.
बता दें कि पीआईबी के मुताबिक, इसे हासिल करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 4E नाम की रणनीति को भी अपनाया है. यहां E से मतलब है- एजुकेशन, इंजीनियरिंग (रोड और गाड़ियों से जुड़ी), इनफोर्समेंट और इमरजेंसी केस. सरकार ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है और इससे जुड़ी नोटिफिकेशन समय-समय पर जारी भी का जा रही है.
Tags: Bollywood news, Sonu sood
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 19:05 IST