If mother-in-law is working, daughters-in-law have no tension | सास कामकाजी तो बहुओं को नो टेंशन… कॅरियर की मिल रही पूरी आजादी

जयपुरPublished: Oct 04, 2023 12:29:54 pm
स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया की रिपोर्ट : स्वरोजगार चुनने वाली महिलाओं की संख्या 10 फीसदी तक बढ़ी । अगर सास कामकाजी है तो बहुओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसी बहुओं को काम करने की पूरी आजादी मिलेगी।
जयपुर. अगर सास कामकाजी है तो बहुओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसी बहुओं को काम करने की पूरी आजादी मिलेगी। खास बात यह है कि ऐसी महिलाओं की परेशानी और चुनौतियों को परिवार के सभी लोग समझते हैं और सहयोग करते हैं। इसके विपरीत जहां पुरुष वर्ग ही कामकाजी होता है उस परिवार की बहुओं को कॅरियर और परिवार को लेकर हमेशा तनाव का सामना करना पड़ता है। इस कारण अधिकांश बहुएं नौकरी छोड़ देती हैं। स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया 2023 की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार महिला वर्किंग फॉर्स में पिछले कई सालों में बदलाव सामने आए हैं। कोरोना के बाद स्वरोजगार को चुनने वाली महिलाओं की संख्या 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है, कोविड से पहले जहां 50 प्रतिशत महिलाएं स्वरोजगार थीं, वहीं अब यह दर बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है।