रील्स बनाकर धौंस जमाती थी यह ‘थानेदारनी’, खूब दिखाती थी कंधे पर सजे स्टार, अब खुद की पुलिस ही पड़ गई पीछे

Last Updated:March 23, 2025, 14:25 IST
Lady Sub Inspector Priyanka Goswami News: राजस्थान पुलिस की ट्रेनी सब इंस्पेक्टर प्रियंका गोस्वामी पेपर लीक केस की जांच रही एसओजी के डर से फरार हो गई है. जानें कौन है सोशल मीडिया पर रील्स में वर्दी का रौब जमाने…और पढ़ें
लेडी सब इंस्पेक्टर प्रियंका गोस्वामी जैसलमेर से जयपुर जाते समय फरार हो गई.
हाइलाइट्स
प्रियंका गोस्वामी पेपर लीक केस में फरार हुईं.सोशल मीडिया पर वर्दी में रील्स बनाती थीं प्रियंका.एसओजी की जांच के डर से प्रियंका ने फोन स्विच ऑफ किया.
जैसलमेर. जैसलमेर की एक लेडी सब इंस्पेक्टर के पीछे अब उसकी खुद की पुलिस ही पड़ गई है. यह थानेदारनी जैसलमेर से जयपुर जाते समय रास्ते में ही फरार हो गई. उसने अपना फोन भी स्वीच ऑफ कर लिया है. अब पुलिस उसे ढूंढने में लगी है. यह लेडी सब इंस्पेक्टर पिछले दिनों तक वर्दी में खूब रील्स बनाती थी. कंधे पर सजे दो स्टार को धौंस जमाने के लिए खूब भुनाती थी. लेकिन राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर रही एजेंसी एसओजी को उसकी हकीकत का पता चला तो वह फरार हो गई.
इस लेडी सब इंस्पेक्टर का नाम है प्रियंका गोस्वामी. यह राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में थानेदार बनी थी. उसके बाद उसे हाल ही में फील्ड ट्रेनिंग के लिए जैसलमेर पोस्टिंग दी गई थी. लेकिन इस बीच राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक केस में उसका नाम आया तो उसकी हालत खराब हो गई. एसओजी ने उसे पूछताछ के लिए तलब किया. उसे जयपुर बुलाया गया. एसओजी के फरमान पर प्रियंका जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना तो हो गई लेकिन वहां पहुंची नहीं. वह बीच रास्ते से ही गायब हो गई.
सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैपरीक्षा में फर्जीवाड़ा कर थानेदार की वर्दी हासिल करने वाली प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है. वह फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक्टिव रहती है. उसने अपनी खाकी वर्दी पहने हुए टू स्टार चमकाते हुए कई रील्स भी शेयर की है. इन रील्स में ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी खाकी की धौंस दिखाती नजर आ रही है. उसने खाकी वर्दी पहनकर अलग-अलग गानों पर चमचमाते टू स्टार वाले ग्रुप फोटो भी लगाए हैं.
उतर गया वर्दी का रौबप्रियंका राजस्थान में SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पौरव कालेर की साली बताई जाती है. जीजा कालेर ने ही उसे फर्जीवाड़ा कर यह परीक्षा पास कराई थी. पौरव कालेर ने करीब 15 से 20 ट्रेनी एसआई को पेपर पढ़ाया गया था. इनमें उसकी साली प्रियंका और उसकी दोस्त मोनिका भी शामिल थी. जांच में प्रियंका का नाम सामने आने के बाद उसकी वर्दी का रौब उतर गया. अब वह खुद भागी फिर रही है. वह आगे-आगे है और उसकी ही पुलिस उसके पीछे-पीछे है.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 14:25 IST
homerajasthan
रील्स बनाकर खूब धौंस जमाती थी यह ‘थानेदारनी’, अब खुद की पुलिस ही पड़ गई पीछे