Business

इनमें से एक आईपीओ अगर हुआ अलॉट तो हो जाएगी आपकी चांदी, हर शेयर पर 435 रुपये तक का मुनाफा – 3 ipo closing on 21 december happy forging mufti brand and rbz jewellers gmp going upto 425 rupee per share

हाइलाइट्स

हैपी फोर्जिंग के आईपीओ का जीएमपी सबसे अधिक.हर शेयर पर मिल सकता है 435 रुपये का मुनाफा.आरबीजी ज्वेलर्स के आईपीओ पर 5 रुपये का मुनाफा.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में आईपीओ की धूम है. निवेशकों को पिछले समय में आईपीओ ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. 21 दिसंबर 2023 को भी 3 आईपीओ बंद हो रहे हैं. तीनों आईपीओ के जीएमपी पॉजिटिव में चल रहे हैं. अगर इनमें से कोई भी आईपीओ निवेशक को अलॉट हो गया तो लिस्टिंग के दिन उसका मुनाफा होना लगभग तय है.

हम आपको बता रहे हैं कि यह तीन आईपीओ कौन से हैं और इनका जीएमपी कितना चल रहा है. साथ ही इनके आईपीओ से जुड़ी बाकी डिटेल्स भी आपको यहां दी जा रही हैं. आज बंद होने वाले तीन आईपीओ आरबीजी ज्वेलर्स, क्रेडो ब्रांड्स (मुफ्ती) और हैपी फोर्जिंग्स है. आइए इन तीनों के आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स और जीएमपी के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया की 10 सबसे लंबी फ्लाइट्स, एक में तो बैठे-बैठे खप जाता है डेढ़ दिन

हैपी फोर्जिंग्सवाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी हैपी फोर्जिंग्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार दोपह 1.20 बजे तक 17 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 808 से 850 रुपये का इश्यू प्राइज तय किया है. इसका जीएमपी 21 दिसंबर को 435 रुपये चल रहा है. अगर यह शेयर इस प्रीमियम पर लिस्ट होता है तो इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर के हिसाब से हर शेयर की कीमत 1280 पर लिस्ट होगा. यह 50 फीसदी से अधिक का इजाफा होगा.

क्रेडा या मुफ्ती ब्रांड्सइस आईपीओ को 1.20 बजे तक 13 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था आज यानी 21 दिसंबर को बंद हो रहा है. इसका प्राइस रेंज 266-280 रुपये है. इसका जीएमपी 21 दिसंबर को 145 रुपये पर चल रहा है. अगर प्राइस रेंज के ऊपरी हिस्से पर शेयर लिस्ट होते हैं तो हर शेयर पर करीब 45 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को मिलेगा.

आरबीजी ज्वेलर्सयह आईपीओ भी 19 दिसंबर को खुला था और आज बंद हो रहा है. इसका प्राइज रेंज 95-100 रुपये है. इसे भी 10 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है. रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसे 19 गुना सब्सक्राइब किया है. इसका जीएमपी 5 रुपये चल रहा है. अगर यह प्राइज रेंज के ऊपरी स्तर इस जीएमपी के साथ लिस्ट होते हैं तो करीब 5 फीसदी का मुनाफा होगा.

Tags: Business news, Business news in hindi, Earn money, IPO, Share market

FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 14:54 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj