कोई और तो नहीं कर रहा आपका Instagram अकाउंट इस्तेमाल? चंद स्टेप्स में ऐसे कर सकते हैं पता – how to check if your instagram get hacked check each steps
नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व वाला Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. बड़ी संख्या में दुनियाभर में यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये साइबर अपराधियों के टारगेट में भी रहता है. अगर आपको कभी ऐसा लगे कि आपका अकाउंट हैक हो गया है या कोई और इस्तेमाल कर रहा हो तो ये जानना बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसका तरीका.
इंस्टाग्राम में सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए कई फीचर्स मिलते हैं. क्योंकि साइबर अपराधियों से ऐप को बचाने के लिए ये जरूरी होता है. ऐप में एक फीचर ये भी होता है कि आप ये देख सकते हैं आपका अकाउंट कौन कौन से डिवाइस पर एक्टिव है. आप इन डिवाइस को देखने के अलावा जरा सा भी डाउट होने पर डिलीट भी कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप ये देख सकते हैं.
कहां-कहां चल रहा है आपका अकाउंट ऐसे करें चेक:
इस तरह आप ये देख पाएंगे कि आपका अकाउंट कहां-कहां चल रहा है. जरा सा भी शक होने पर आप अपने अकाउंट को लॉग आउट भी कर पाएंगे.
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 12:23 IST