घर का डेकोरेशन लगता है फीका तो नर्सरी से ले आएं ये पौधे, शुद्ध हवा के साथ मिलेगा लग्जरी लुक
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं: हम सभी चाहते हैं कि हमारा आशियाना सपनों सा खूबसूरत हो, लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आप अपने जीवन की सारी कमाई घर सजाने में ही लगा दें. अगर आप अपने कमरे को कम खर्च में लग्जरी लुक देना चाहते हैं या अपने घर की हवा को हेल्दी रखना चाहते हैं तो तरह-तरह के पौधे काम आ सकते हैं. ये प्लांट्स कमरे के डेकोरेशन को एक नया आयाम देते हैं और रूम को लग्जरी लुक प्रदान करते हैं. ये हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को हटाकर शुद्ध हवा प्रदान करते हैं और इन प्लांट्स के आसपास रहने पर मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. तो आइए जानते हैं कि आप किन प्लांट को घर पर रख सकते हैं.
कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर लाएं ये बड़े प्लांट-
काफी समय से पेड़ पौधों का काम कर रहे होशियार सिंह ने बताया की मॉन्स्टेरा डेलिसिओसामॉन्स्टेरा डेलिसिओसा जिसे स्विस चीज़ प्लांट भी कहा जाता है. बड़े और खूबसूरत पत्तों वाला यह पौधा कमरे में एक ट्रॉपिकल वाइब लाता है और इसे देखना बहुत सुखद अनुभव होता है.
फिडल लीफ फिगफिडल लीफ फिग भी अपने बड़े और लहराते पत्तों के लिए जाना जाता है. आप इसे कमरे के किसी भी कोने में रखें तो ये खूबसूरती बढ़ा सकता है. यह हवा को शुद्ध करने का काम भी बड़ी आसानी से कर लेता है.
उन्होंने बताया की अगर आप ऐसा प्लांट ढूंड रहे हैं जो आसानी से मिल जाए तो स्नेक प्लांट खरीदें. अपने लंबी और सीधी पत्तियों के लिए जाना जाता है. यह प्लांट नाइट्रोजन ऑक्साइड और फॉर्मलडिहाइड जैसी हानिकारक गैसों को हटाकर हवा को शुद्ध करने का काम करता है.
इसके अलावा रबर प्लांट -रबर प्लांट दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं और बड़ी आसानी से कमरे के अंदर लग जाते हैं. यह अपने गहरे हरे पत्तों के कारण जाना जाता है. यह प्लांट भी आपके कमरे को लग्जरी लुक दे सकता है और हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को भी हटाने का काम करता है.एरेका पाम कमरे के अंदर काफी खूबसूरत दिखते हैं. इनकी लंबी और हरी पत्तियां कमरे में कमरे में एक ताजगी भरी वाइब लाती हैं. इस पौधे को अधिक धूप या पानी की जरूरत नहीं होती. इसे मेंटेन करना भी आसान होता है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 23:25 IST