किडनी की सेहत को महफूज रखना है तो इन 5 फूड को अभी से कर लें डाइट में शामिल, शरीर का जहर आसानी से निकलता रहेगा

Last Updated:March 17, 2025, 18:36 IST
5 Foods for Kidney Health: किडनी हमारे शरीर की छन्नी है जो शरीर को जहर को बाहर निकालती है. ऐसे में किडनी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. यदि आप भी चाहते हैं कि किडनी मजबूत बने तो इन 5 फूड को अपनी डाइट में जरूर शाम…और पढ़ें
किडनी को मजबूत करने वाले फूड.
5 Foods for Kidney Health: हमारे शरीर का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा तरल पदार्थों से बना है. इनमें पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. यह पानी शरीर की सभी प्रक्रियाओं के लिए जरूरी है. इन प्रक्रियाओं में पानी की खपत के बाद जो बचता है वह किडनी फिल्टर कर शरीर से बाहर निकाल देती है. किडनी पूरे शरीर में तरल पदार्थों को बैलेंस करती है. खून में जो भी जहर बनता है उसे भी निकालने में मदद करता है. मतलब किडनी ऐसी छन्नी है जो अच्छी चीजों को छानकर रख लेता है और अपशिष्ट तरल पदार्थों को बाहर निकाल देता है. इसलिए किडनी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. अगर आपको भी किडनी को मजबूत करना है तो अपनी डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें.
किडनी को मजबूत बनाने वाले फूड
1. लाल शिमला मिर्च-लाल शिमला मिर्च में विटामिन ए, विटामिन सी, पौटैशियम जैसे पोषक तत्वों के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. यह एंटी-इंफ्लामेटरी भी होता है. किडनी के लिए लाल शिमला मिर्च जबर्दस्त फूड है. यह किडनी में इंफ्लामेशन को हटा उसे मजबूत करता है.
2. कैबेज-कैबेज या पत्तागोभी में बहुत अधिक मात्रा में फाइबर, फायटोकेमिकल और सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं. यह किडनी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है. इससे डाइजेशन भी बूस्ट होता है और शरीर से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है. किडनी से संबंधित कई तरह की परेशानियों से यह बचाता है.
3. लहसुन-आयुर्वेद में लहसुन का कोई जवाब नहीं है. लहसुन में एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो किडनी में स्ट्रेस को कम करता है. यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है. लहसुन इम्यूनिटी को बढ़ाता है.इन सबसे किडनी मजबूत होती है.
4. प्याज-प्याज किडनी के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवेनोएड्स मौजूद रहता है जो किडनी की सफाई करता है. इसके साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है. यह किडनी में इंफ्लामेशन को नहीं होने नहीं देता. प्याज किडनी से पोटैशियम को कम करता है. इसलिए प्याज किडनी के लिए बेस्ट है.
5. ब्लूबेरी-कई रिसर्च में भी कहा गया है कि ब्लूबेरी किडनी के लिए सबसे बेस्ट फूड है. ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फायटो न्यूट्रेंट्स होते हैं जो किडनी को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है. यह इंफ्लामेशन को होने नहीं देता. ब्लूबेरी यूरेनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन को भी नहीं होने देती है. यह किडनी फंक्शन को बूस्ट करती है.
इसे भी पढ़ें-इस उम्र के बाद महिलाओं में क्यों होने लगी है यह बीमारी, मर्दों से दोगुना खतरा, दुनिया के वैज्ञानिक चिंतित, कैसे मिलेगा छुटकारा
इसे भी पढ़ें-तुलसी-काली मिर्च और अमृत समान यह चीज, इंसानी शरीर के कतरे-कतरे में भर देगी जादुई शक्ति, सिर्फ 7 दिनों जोरदार असर
First Published :
March 17, 2025, 18:36 IST
homelifestyle
किडनी की सेहत को महफूज रखना है तो इन 5 फूड को अभी से कर लें डाइट में शामिल