मटन नहीं मिला तो श्मशान से उठा लाया लाश! दुकान के सामने रखा और…कांड हो गया

Agency:Local18
Last Updated:February 11, 2025, 12:05 IST
Tamil Nadu news: श्मशान कर्मचारी ने गुस्से में आकर सड़ी-गली लाश को मांस की दुकान के सामने फेंक दिया, क्योंकि उसे मुफ्त मटन नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
श्मशान कर्मचारी ने गुस्से में आकर लाश को मांस की दुकान के सामने फेंक दिया.
तमिलनाडु के थेनी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक श्मशान घाट कर्मचारी ने गुस्से में आकर एक सड़ी-गली लाश को मांस की दुकान के सामने फेंक दिया. वजह सुनकर हर कोई दंग रह गया—कर्मचारी को जब दुकान से मुफ्त मटन नहीं मिला, तो उसने यह डरावना कदम उठाया.
कौन है आरोपी और क्या है पूरी कहानी?इस घटना में आरोपी का नाम कुमार बताया जा रहा है, जो एक श्मशान घाट में काम करता है. पहले वह संगीता मटन स्टॉल नाम की एक मांस की दुकान में काम करता था, लेकिन अब श्मशान में नौकरी कर रहा था. घटना के दिन वह शराब के नशे में दुकान पर पहुंचा और मटन की मांग की. जब दुकानदार ने इनकार कर दिया, तो कुमार ने कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाए.
दुकानदार ने मटन देने से क्यों किया इनकार?थेनी में संगीता मटन स्टॉल नाम की दुकान चलाने वाले मणियारासन ने कुमार को मटन देने से इनकार कर दिया. मणियारासन ने कहा कि मटन बहुत महंगा हो गया है और वह इसे मुफ्त में नहीं दे सकता. इस बात पर कुमार नाराज हो गया और दुकान से चला गया. लेकिन किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि वह कुछ ही देर बाद ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा.
श्मशान घाट से लाश उठाकर दुकान के सामने रख दी!मटन न मिलने से गुस्साए कुमार ने सीधा श्मशान घाट का रुख किया. वहां उसने एक पुरानी, सड़ी-गली लाश उठाई और उसे घसीटते हुए मणियारासन की दुकान के बाहर फेंक दिया. जब दुकानदार और वहां मौजूद लोग यह नजारा देख कर चौंक गए, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दुकान के बाहर सड़ी-गली लाश देखकर लोग डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्या किया?सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले नगर निगम के अधिकारियों से लाश हटाने के लिए कहा, लेकिन वे इस काम के लिए तैयार नहीं हुए. जब कोई और रास्ता नहीं बचा, तो पुलिस ने खुद ही एंबुलेंस का इंतजाम किया और शव को दोबारा श्मशान घाट भेजा.
First Published :
February 11, 2025, 12:05 IST
homenation
मटन नहीं मिला तो श्मशान से उठा लाया लाश! दुकान के सामने रखा और…कांड हो गया