Rajasthan
घर में 4 गाय या भैंस है तो लगाए बायोगैस प्लांट, हर माह मिलेगी 2 सिलेंडर गैस

रिपोर्ट- मनमोहन सेजूबाड़मेर. बायोगैस प्लांट लगाने से घर में गाय या भैंस के गोबर से बायोगैस बनाई जा सकती है, जो खाना पकाने के लिए उपयोगी हो रही है. अगर आपके घर में 4 गाय या भैंस हैं, तो बायोगैस प्लांट से हर माह लगभग 2 सिलेंडर के बराबर गैस मिल सकती है. सरहदी बाड़मेर में भी गाय का गोबर अब घरों में रोशनी और स्वच्छ ईंधन ला रहा है.