Rajasthan
अगर यह तरीका अपना लिया तो कपास की फसल में नहीं लगेगा रोग, फसल रहेगी सुरक्षित

डॉ शंकर सिंह राठौड़ ने कहा कि किसान जो कपास की बुवाई कर रहे हैं फसल में कीड़ा नहीं आए, इसलिए खेत पर रखी बनेटियां झाड़कर अधपके टिंडों को नष्ट कर दें. ताकि अगली फसल में प्रसार नहीं हो. बीटी कपास के आसपास बनेठियों के ढेर नहीं लगाएं. गुलाबी सुंडी से प्रभावित फसल अवशेषों को नष्ट कर दें.