Tech
गीजर के साथ नहीं लगाई ये चीज तो खराब हो सकती है मशीन, जान को भी रहता है खतरा

Geyser Safety: पूरे भारत के कई हिस्सों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सर्दी इतनी है कि टंकी का पानी छूने का दिन नहीं करता है. ऐसे मौसम में अब ज़्यादातर घरों में गीज़र का इस्तेमाल हो रहा है. गीज़र यूज़ करते हैं तो कई चीजों को ध्यान में रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है. सेफ्टी के लिए आपको कुछ चीज़ों का खास ध्यान रखना चाहिए. दरअसल गीज़र के साथ बाथरूम में एक और चीज़ लगाना जरूरी रहता है. आइए जानते हैं क्या है वह चीज़.