अगर आप भी इन ट्रेनों से करेंगे सफर, तो जरूर पढ़ें! जोधपुर की 15 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, जानिए वजह

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 15:16 IST
जोधपुर में भगत की कोठी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 22-25 फरवरी तक 15 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. यात्रियों को ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है.
ट्रेन
हाइलाइट्स
जोधपुर में 22-25 फरवरी तक 15 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.यार्ड रिमॉडलिंग के कारण भगत की कोठी स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लिया गया है.यात्रियों को ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है.
कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में भगत की कोठी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है. नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण जोधपुर पहुंचने वाली 15 ट्रेनें एक-दो ट्रिप के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार, भगत की कोठी स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु 22 से 25 फरवरी तक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न स्टेशनों से आने वाली 15 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा. लूनी, बासनी, डेगाना, मेड़ता रोड, पीपाड़ रोड, बनाड़ और राई का बाग रेलवे स्टेशनों पर एक-दो ट्रिप के लिए टर्मिनेट किया जाएगा.
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें-रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है:दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट (22482) – 23 फरवरी को राई का बाग तक ही संचालित होगी.दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस (22421/22422) – 23-24 फरवरी को डेगाना तक ही जाएगी, वापसी में 24-25 फरवरी को डेगाना से संचालित होगी.वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस (14863) – 23 फरवरी को राई का बाग तक ही चलेगी.भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814) – 23 फरवरी को बनाड़ तक ही जाएगी.रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस (14824) – 23 फरवरी को मेड़ता रोड तक संचालित होगी.हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस (14892) – 24 फरवरी को पीपाड़ रोड तक ही चलेगी.अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस (14722) – 23 फरवरी को मेड़ता रोड तक ही जाएगी, वापसी में (14721) 24 फरवरी को जोधपुर की जगह मेड़ता रोड से चलेगी.पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस (11090) – 23 फरवरी को बासनी तक ही संचालित होगी.बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी सुपरफास्ट (12480) – 23 फरवरी को बासनी तक ही चलेगी.इंदौर-जोधपुर रणथंभोर सुपरफास्ट (12465) – 23 फरवरी को राई का बाग तक ही जाएगी.साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट (20486) – 23-24 फरवरी को लूनी तक ही चलेगी.यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की पूर्व जांच कर लें.
पहले से आंशिक रूप से रद्द ट्रेनेंतकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी:जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस (14821) – 21 फरवरी को जोधपुर से भगत की कोठी के बीच रद्द.जोधपुर-बाड़मेर डेमो (54813) – 22 फरवरी तक जोधपुर से भगत की कोठी के बीच रद्द.सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी ट्रेन की स्थिति रेलसेवा 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जांच लें.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 15:16 IST
homerajasthan
TRAIN UPDATES: जोधपुर की 15 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, जानिए वजह