अगर आप किसान हैं और आपके पास बैल हैं तो सरकार आपको देगी 30,000 रुपए, खाते में सीधे आएंगे पैसे, ऐसे करें आवेदन

Last Updated:April 13, 2025, 14:45 IST
Sikar News : राजस्थान में लघु और सीमांत किसानों को बैल आधारित खेती के लिए 30 हजार रुपये की सहायता मिलेगी. योजना में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर अनुदान मिलेगा. आवेदन राजकिसान साथी पोर्टल पर होगा.
खेती के लिए बैलों का सहारा लेने वाले किसानों को 30 हजार मिलेंगे
हाइलाइट्स
राजस्थान में बैल आधारित खेती के लिए 30,000 रुपये की सहायता मिलेगीयोजना में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर अनुदान मिलेगाआवेदन राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा
सीकर. राजस्थान की लघु और सीमांत किसानों के लिए अच्छी खबर है. जो, किसान खेती के लिए बेलो का सहारा लेते हैं उनको सरकार द्वारा 30 हजार द्वारा सहायता दी जाएगी. इस योजना के अनुसार जो किसान परंपरागत रूप से खेती के लिए बैलों का सहारा लेते हैं, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर अनुदान मिलेगा. इस योजना से किसानों को कई लाभ होंगे. इससे बैल आधारित खेती से ईंधन की लागत शून्य हो जाएगी. वहीं, किसानों को ट्रैक्टर की तुलना में कम खर्च में खेती करने में मदद मिलेगी. बैल से जुताई करने से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, जिससे जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा.
बैलों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि से किसान अपने बैलों के चारे, चिकित्सा और देखभाल पर खर्च कर सकेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में बैल आधारित खेती से स्थानीय लोगों को पारंपरिक कृषि उपकरण बनाने और बेचने का काम मिलेगा. इसका उद्देश्य है कि नई तकनीकों के साथ-साथ परंपरागत खेती को भी पुनर्जीवित किया जा सके, ताकि सतत कृषि को बढ़ावा मिल सके और लघु किसान मजबूत बन सके.
किसान द्वारा बैलों से खेती का भौतिक सत्यापन कृषि विभाग, ग्राम पंचायत और पशुपालन विभाग के कार्मिक संयुक्त रूप से करेंगे. इसके लिए भौतिक सत्यापन टीम के साथ कृषक और बैलों की खेतों पर उपस्थिति की जियो टैग फोटो भी ली जाएगी.
ये है अनुदान की शर्तेकृषक के पास एक जोड़ी बैल होने चाहिए जिनको कृषि कार्य में उपयोग किया जाता हो, इसके अलावा लघु या सीमांत कृषक होने का तहसीलदार से प्रमाणित प्रमाण पत्र होना चाहिए. बैलों की अधिकतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए. बैलों का बीमा आवश्यक होना चाहिए. वांछित पात्रता रखने पर पुजारी मंदिर भूमि संरक्षक के रूप में और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
अनुदान के लिए जरूरी दस्तावेज जनाधार कार्ड और आधार कार्ड है. इसके आवेदन के लिए ई फॉर्म में भरा जाएगा और आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे. कृषक का खुद का भू स्वामित्व नहीं होने की स्थित में सक्षम स्तर से जारी भू स्वामित्व में नोशनल शेयर धारक प्रमाण पत्र आवश्यक होगा.
ऐसे करनी होगी आवेदन प्रकियाइसके लिए राजकिसान साथी पोर्टल पर स्वयं या ई मित्र पर जाकर जनाधार कार्ड से आवेदन किया जा सकेगा. इसमें, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. बैलों की जोड़ी के साथ फोटो पोर्टल पर अपलोड करना होगा बैलों की पशु बीमा पॉलिसी और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
इसके अलावा 100 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ पत्र, लघु सीमांत श्रेणी का तहसीलदार का प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करने होंगे जिनमें कोई कमी रह जाने पर स्कूटनी के बाद एसएमएस प्राप्त होगा और कमी की पूर्ति 30 दिन में करनी होगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 14:45 IST
homerajasthan
अगर आप किसान हैं और आपके पास बैल हैं तो सरकार आपको देगी 30,000 रुपए