Tonk Bus-Truck Collision, Jalore Truck-Bike Crash

Last Updated:November 05, 2025, 08:35 IST
Rajasthan Road Accidents: टोंक और जालोर जिलों में देर रात दो बड़े सड़क हादसे हुए. टोंक में NH-116 पर बस और ट्रेलर की टक्कर में 5 लोग घायल हुए, जबकि जालोर में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई रॉंग साइड बाइक पर सवार दो युवकों की मौत और दो गंभीर घायल हुए. दोनों हादसों ने सड़क सुरक्षा की स्थिति पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान में सड़क हादसों की रात — टोंक और जालोर में दो की मौत, कई घायल
Rajasthan Road Accidents: टोंक ज़िले के अलीगढ़ क्षेत्र से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच टोंक–सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 116 (NH-116) पर बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस चालक, ट्रेलर चालक सहित कुल 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को टोंक जिला अस्पताल रैफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा संभवतः ओवरटेक के दौरान हुआ जब दोनों वाहन विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे थे. घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया.
जालोर: देवड़ा के पास भारतमाला एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दो की मौतइधर, जालोर जिले के झाब थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात बड़ा हादसा हुआ. देवड़ा गांव के पास एक बाइक पर सवार चार दोस्त गलत दिशा (रॉंग साइड) से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. झाब थाना अधिकारी अरुण कुमार और बीट प्रभारी नरपत सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया. पुलिस ने घायलों को तत्काल सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार चारों युवक तेज रफ्तार में और रॉंग साइड से यात्रा कर रहे थे, जो दुर्घटना का कारण बना.
सड़क सुरक्षा पर सवालदोनों ही घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. टोंक और जालोर दोनों ही हादसे रात में हुए, जिनमें तेज गति और लापरवाही मुख्य कारण बताए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि लोग सावधानी से वाहन चलाएं और हाइवे नियमों का पालन करें, खासकर रात के समय रॉंग साइड ड्राइविंग से बचें.
Location :
Tonk,Tonk,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 08:32 IST
टोंक और जालोर में देर रात दर्दनाक हादसे, बस-ट्रेलर और ट्रक-बाइक टक्कर



