हाईवे पर अकेली जा रही थी महिला, पुलिस ने रोककर पूछा नाम, हड़बड़ाकर हो गई ‘पसीना-पसीना’ और फिर…

Last Updated:March 15, 2025, 10:47 IST
Tonk News: टोंक पुलिस ने होली पर नशे की सप्लाई करने जा रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला पुलिस को देखकर हड़बड़ा गई और पसीना-पसीना हो गई. पुलिस को उसके पास करीब 10 लाख रुपये की स्मैक मिली है.
पुलिस गिरफ्त में नसीम.
हाइलाइट्स
टोंक पुलिस ने महिला को 10 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा.महिला हाईवे पर पैदल जा रही थी, पुलिस को देखकर घबरा गई.महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज.
दौलत पारीक.
टोंक. टोंक पुलिस ने होली के मौके पर नशे की सप्लाई करने जा रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला के पास से करीब 10 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. महिला को हाईवे से पकड़ा गया है. महिला कब से इस काले कारोबार में लिप्त है इसकी पड़ताल के लिए उसकी कुंडली खंगाली जा रही है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार महेंदवास थाना पुलिस और डीएसटी ने शुक्रवार को धुलंडी के मौके पर अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने जा रही नसीम को पकड़ा है. पुलिस टीम को उसके पास करीब 45 ग्राम स्मैक मिली है. अब पुलिस नसीम से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह स्मैक कहां से लाई थी और कहां सप्लाई करने जा रही थी. इसके साथ ही इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है इसका भी पता लगाया जा रहा है.
छोटी थैली में सफेद रंग का पाउडर मिलाथानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि नसीम तेली (32) को जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर डारडा कट के पास पकड़ा गया है. वह मेहरून रंग का बैग लेकर पैदल ही जा रही थी. इस बीच पुलिस को देखकर नसीम भागने लगी. इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ. टीम में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने पीछाकर उसे रोककर नाम पूछा तो वह घबरा गई. उसके पसीना आने लग गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद थैले में प्लास्टिक की एक छोटी थैली में सफेद रंग का पाउडर मिला. छोटी सी थैली में पाउडर देखकर पुलिस का शक और गहरा गया.
स्मैक की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपयेपुलिस ने उस पाउडर की जांच पड़ताल की तो वह स्मैक निकली. जब्त स्मैक की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. इस पर पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. नसीम टोंक के धन्नातलाई इलाके में स्थित अंबिका कॉलोनी की रहने वाली है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजस्थान में ड्रग्स की सप्लाई करते हुए पहले भी कई महिलाएं पकड़ी जा चुकी है. पुलिस अब इनके नेटवर्क की तह में जाने का प्रयास कर रही है.
Location :
Tonk,Tonk,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 10:47 IST
homerajasthan
हाईवे पर अकेली जा रही थी महिला, पुलिस ने रोककर पूछा नाम, हो गई ‘पसीना-पसीना’