लो जी, इन रेलवे स्टेशनों से गुजर रहे हैं तो घर से खाना ले जाने की जरूरत नही!, दिल खोलकर खाइए, इसलिए ये हैं खासIndian Railways Agra Divisions Idgah station Eat Right Station status passengers get relief know here

Last Updated:March 13, 2025, 08:17 IST
ट्रेन में सफर के दौरान तमाम यात्री स्टेशनों पर लगे स्टॉलों से खाना खा लेते हैं, लेकिन तमाम लोग घर से बना खाना ले जाते हैं. इन लोगों के लिए अच्छी खबर है. आगरा डिवीजन के सात स्टेशनों से अगर आपकी ट्रेन गुजर रह…और पढ़ें
यहां पर यात्रियों को मिलेगा गुणवत्ता वाला खाना.
हाइलाइट्स
आगरा के आठ स्टेशन बने खासईट राइट स्टेशन का दर्जायहां पर खाने की गुणवत्ता मानकों के अनुसार
नई दिल्ली. ट्रेन से सफर के दौरान तमाम लोग ट्रेनों और स्टेशनों पर खाना खाने के बजाए घर से बना खाना ले जाना ज्यादा पसंद करते हैं. उनको डर रहता है कि इस खाने की गुणवत्ता कितनी होगी. कहीं ये खाना खाकर बीमार न पड़ जाएं. तो ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. आगरा डिवीजन के आठ स्टेशनों पर आप बिना सोचे समझे खाना खा सकते हैं. यहां पर खाने की गुणवत्ता की ‘गारंटी’ स्वयं रेलवे दे रहा है.
आगरा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर प्रसाद के निर्देशन में आगरा डिवीजन के ईदगाह स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला है. इससे पूर्व आगरा मंडल के सात स्टेशन जिसमें आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, धौलपुर, कोसीकलां, मथुरा जं. एवं अछनेरा जं. व राजा की मंडी स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिल चुका है. इस तरह आगरा डिवीजन में कुल आठ स्टेशनो को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिल चुका है. फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है.
‘छोटू सा है’ पाकिस्तान का कुल रेल नेटवर्क, भारत ने तो एक झटके में बना डाला इतना, जानकर चौंक जाएंगे आप
ऐसे बनते हैं ईट राइट स्टेशन
ऑथारिटी की ओर से खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थान जो न्यूनतम मानक पूरे करते हैं, संस्थानों की ओर से सर्टिफिकेट मिलता है. इस संबंध में किये आवेदन के आधार पर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से अभिहित अधिकारी प्रयागराज ए के पौद्दार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगरा जनक सिंह द्वारा जांच कराई गयी है. साथ ही थर्ड पार्टी ऑडिट द्वारा टेस्ट किया गया. इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता है.
पैसेंजरों को फायदा
इससे पैसेंजरों को फायदा मिलता है. सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह तय हो जाता है कि इन स्टेशनों में खाना गुणवत्ता के तय मानकों को पूरा करता है. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. इस तरह यात्री सर्टिफिकेट पा चुके स्टेशनों से भरोसे के साथ खाना ले सकते हैं.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
March 13, 2025, 08:13 IST
homebusiness
लो जी, इन रेलवे स्टेशनों से गुजर रहे हैं तो घर से खाना ले जाने की जरूरत नही!,