टैलेंट हो तो ऐसा… 20 साल के लड़के ने किया कमाल, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Last Updated:April 10, 2025, 10:19 IST
पाली के कानाराम सीरवी ने 6.4 फीट ऊंचा और 237.8 किलो वजनी बाउल ऑफ हाइजिया मॉडल बनाकर एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया, जिससे राजस्थान गौरवान्वित हुआ है.
विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला युवा अवॉर्ड लेते हुए
हाइलाइट्स
कानाराम सीरवी ने एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया.6.4 फीट ऊंचा और 237.8 किलो वजनी बाउल ऑफ हाइजिया मॉडल बनाया.इस उपलब्धि ने पाली और राजस्थान को गौरवान्वित किया.
पाली: कहा जाता है कि युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं होती, बस जरूरत होती है सही दिशा और हौसले की. पाली जिले के 20 वर्षीय कानाराम सीरवी ने इस बात को सच कर दिखाया है. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर फार्मेसी का सबसे बड़ा प्रतीक चिन्ह बाउल ऑफ हाइजिया का मॉडल तैयार किया, जो अब एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. इस उपलब्धि ने न सिर्फ पाली, बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है.
कानाराम को साल 2022 में कॉलेज की एक क्लब एक्टिविटी के दौरान ये आइडिया आया कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ आइडिया शेयर किया कि फार्मेसी का प्रतीक चिन्ह बनाया जाए. इसके बाद उन्होंने टीचर्स से सलाह ली और उनके मार्गदर्शन में बाउल ऑफ हाइजिया का विशाल मॉडल बनवाने की तैयारी शुरू की.
6.4 फीट ऊंचा, 237.8 किलो वजनी मॉडलयह मॉडल तांबे से तैयार किया गया है, जिसकी ऊंचाई 6.4 फीट और वजन 237.8 किलो है. इसमें ग्रेड-1 ब्रास का इस्तेमाल किया गया है. कानाराम का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा बाउल ऑफ हाइजिया मॉडल है. 14 मई 2024 को इसका नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ और 25 मार्च 2025 को उन्हें और उनकी टीम को सर्टिफिकेट दिया.
बेंगलुरु में पढ़ाई के साथ नेतृत्व का प्रदर्शनपाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ा दुर्जन गांव निवासी कानाराम बेंगलुरु के टी. जॉन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी. फार्मा थर्ड ईयर के छात्र हैं. वह अपने बड़े भाई राजाराम सीरवी के साथ रहते हैं. कॉलेज में भी उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे इंटरनेशनल फूड फेस्ट, स्पोर्ट्स इवेंट, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आई कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप में नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है.
First Published :
April 10, 2025, 10:19 IST
homerajasthan
20 साल के लड़के ने किया कमाल, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम