If you are traveling by train then definitely read this news. | रेल से यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले…
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 02:14:45 pm
घर से रेल की यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों के लिए यह खबर बड़ी महत्वपूर्ण है। वजह है कि भारतीय रेलवे ने नौ फरवरी के दिन 512 ट्रेनों को रदृद किया है। मेंटिेनेंस व अन्य कार्यों के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
Many trains canceled
जयपुर। घर से रेल की यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों के लिए यह खबर बड़ी महत्वपूर्ण है। वजह है कि भारतीय रेलवे ने नौ फरवरी के दिन 512 ट्रेनों को रदृद किया है। मेंटिेनेंस व अन्य कार्यों के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जानना जरूरी है। वजह है कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें मेल, पेसेंजर और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।