Kalika patrolling unit will provide security to women in pali direct action will be taken against the miscreants

पाली. नए साल की शुरूआत के साथ ही पाली शहर में महिलाओं को सुरक्षा के लिहाज से एक खास तौहफा पुलिस की तरफ से दिया गया है. पाली में नववर्ष के मौके पर बुधवार को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का उद्घाटन डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी चूनाराम जाट ने हरी झंडी दिखाकर किया. 10 स्कूटी पाली पुलिस को मिली है. प्रशिक्षण प्राप्त महिला कॉन्स्टेबल शहर के कॉलेज, स्कूलों के पास गश्त करेगी.
महिलाओं-बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जा सके. बता दें कि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है.
राजकॉप सिटीजन एप में मिलेंगे कई फीचर
पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप में भी महिला सुरक्षा को लेकर नया फीचर एड किया गया है. जिसकी जानकारी पाली पुलिस कॉलेजों, स्कूलों में जाकर दे रही है और करीब 5 हजार महिलाओं और युवतियों को राजकॉप सिटीजन एप मोबाइल में अपलोड भी करवाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को मिले इंटरसेप्टर वाहन का उद्घाटन भी किया गया.
इस वजह से खास यूनिट का किया गया है गठन
डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा की माने तो महिलाओं को भी बाजार में कई बार गलत कमेंट का शिकार होना पड़ता है. महिलाओं और युवतियों की इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है, ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके. साथ ही स्कूल, कॉलेज से घर लौट रही युवतियों पर बदमाश प्रवृत्ति के युवा कमेंट करते हैं. ऐसे में लोकलाज और डर के मारे तो अधिकतर युवतियां-बालिकाएं अपने घर आकर परिजनों को बताती तक नहीं हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ यह टीम काम करेगी.
नीली वर्दी में नजर आएंगी महिला पुलिस कर्मी
यह टीम उन जगहों पर विशेष रूप से गश्त करेगी, जहां पर अधिक संख्या में महिलाएं और बेटियां नजर आती हैं. इसमें सार्वजनिक स्थलों, स्कूल व कॉलेज के आस-पास छेड़छाड़ व चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की नजर रहेगी. यूनिट में शामिल महिला पुलिसकर्मी को स्कूटी, हेलमेट, वायरलेस सेट, नीली वर्दी मिली है. इनकी ड्रेस पर पीछे की साइड पर कालिका मोनोग्राम भी लगाया जाएगा.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 20:12 IST