घर में इस्तेमाल कर रहे हैं गैस सिलेंडर तो ई केवाईसी करवाना है जरूरी, 31 मई है लास्ट डेट
भीलवाडा : भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले लोगों के लिए यह बड़े काम की खबर हैं अगर आप भी अपने घर पर गैस सिलेंडर यूज कर रहे हैं तो घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को अब ई केवाईसी करवाना जरूरी हो गया है. पेट्रोलियम मंत्रालय और तीन कंपनियां पहले ही इसके आदेश जारी कर दिए थे वही अभी तक कई ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने एक केवाईसी करवाना जरूरी नहीं समझा.
हालांकि अभी तक केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए आखिरी तारीख घोषित नहीं की गई थी. लेकिन अब यह घोषित कर दी गई है जिस किसी भी व्यक्ति के नाम गैस कनेक्शन है वह 31 मई तक अपनी केवाईसी जरूर करवा लें. उपभोक्ताओं को अपने एलपीजी कनेक्शन की सुरक्षा जांच करवाना भी अनिवार्य है.
भीलवाड़ा शहर के मधुश्री एचपी गैस सर्विस के संचालक ने कहा कि भीलवाड़ा में ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाया है आगे आने वाले समय में ऐसे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इस परेशानी से पहले ही उपभोक्ता ई केवाईसी कर सुनिश्चित हो जाए.
अनिल दोषी ने बताया कि केवाईसी करवाने के लिए ग्राहक एलपीजी ऑफिस जाकर या घर पर एलपीजी सिलेंडर देने आने वाले डिलीवरी मैन से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इसके लिए जिस व्यक्ति के नाम गैस कनेक्शन है. उसे स्वयं उपस्थित होना होगा. इसके लिए 31 मई निर्धारित तिथि देखी गई है साथ ही उपभोक्ताओं को अपने एलपीजी कनेक्शन की सुरक्षा जांच करवाना भी अनिवार्य है जांच को सत्यापित करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी जो कि उपभोक्ताओं का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 18:56 IST