Rajasthan

92300 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो NIA में फटाफट करें अप्लाई, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

NIA Recruitment 2024: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए एनआईए ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

एनआईए के इस भर्ती के माध्यम से कुल 33 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी एनआईए में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 8 फरवरी 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गैर से पढ़ें.

एनआईए में नौकरी पाने की योग्यताएनआईए के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

एनआईए में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

एनआईए में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन एनआईए के इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 29200 रुपये से 92300 रुपये (लेवल-5, ग्रेड पे ₹2,800) का भुगतान किया जाएगा. साथ ही डीए, एचआरए, टीपीटी और अन्य भत्ते केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा.

ऐसे करें यहां आवेदनइच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स संलग्न करें. इसके बाद भरे हुए फॉर्म और संबंधित डॉक्यूमेंट्स को लिफाफे में बंद करके नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय,सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड,नई दिल्ली – 110003

ये भी पढ़ें…आपके बच्चों को यहां मिल गया दाखिला, तो सेना में ऑफिसर बनने की गारंटी! ऐसे मिलता है दाखिलाBPSC TRE 3 के इन विषय का रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर आज, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, NIA Court

FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 19:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj