Tech
फोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझिए हैक हो चुका है आपका मोबाइल, खुद को सेफ रखने का तरीका आसान

01
How to know if my phone hacked: फोन का इस्तेमाल अब तो हर जेनरेशन के लिए करते हैं. फोन के होने से छोटी-बड़ी जरूरी चीज़े अब घर बैठे ही हो जाती हैं. बैंक का काम हो, ऑफिस का काम हो, आधार का काम हो या फिर किसी को ईमेल ही भेजना हो, ये सभी काम फोन के ज़रिए पलक झपकते ही किए जा सकते हैं. फोन से काम ही इतना पड़ता है कि लोग अपने सारे डॉक्यूमेंट को भी फोन में ही रख लेते हैं. यही वजह है कि फोन की सिक्योरिटी भी बहुत ज़रूरी होती है. हैकिंग की खबरें लगातार आती रहती है, और यही वजह है कि हमेशा ये डर रहता है कि कहीं हमारे साथ भी किसी तरह का कोई हादसा न हो जाए.