Elite Miss Rajasthan 2021: 450 Girls Took Part In The Audition – एलीट मिस राजस्थान 2021 : 450 Girls ने लिया ऑडिशन में हिस्सा

अगले माह होगा ऑडिशन का दूसरा राउंड

जयपुर, 29 अगस्त
कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करते हुए रविवार को प्रतिभागियों ने जजेज को इम्प्रेस करने का प्रयास किया तो जज भी उनकी पर्सनेलिटी को परख रहे थे। मौका था एलीट मिस राजस्थान 2021 सीजन 8 के जयपुर ऑडिशन के पहले राउंड का। रविवार को सिटी के एक होटल में हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता में जयपुर के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों से 450 गल्र्स ने पार्टिसिपेट किया। सभी गल्र्स को परखने के लिए बतौर जज एलीट मिस राजस्थान की फाउंडर मेंबर चार्वी तान्या दत्ता,एक्ट्रेस आकांशा भल्ला, सुपरमॉडल मोना गौतम, सोनाक्षी चानना, नूपुर झांकल मौजूद रही। वहीं सभी गल्र्स को हौंसला देने के लिए शो के डायरेक्टर्स गौरव गौड़, यशील पंडेल, अजित सोनी,अनिल भट्टर उपस्थित रहे।
इस दौरान डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि हर साल के साथ एलीट मिस राजस्थान राजस्थान के हुनर को प्रस्तुत करने वाला एक बहुत बड़ा मंच बन रहा है। ऐसे में गल्र्स का इतना उत्साह देखना हमारे लिए काफी खुशी की बात है। शो में सभी चयनित की जाने वाली गल्र्स को अब जयपुर ऑडिशन के दूसरे और आखरी राउंड में सीधा हिस्सा लेंगी।