240000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो GAIL में फटाफट करें आवेदन, बस पूरी करनी है ये शर्तें
GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए गेल ने चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कुल 275 रिक्तियां हैं, जिनमें सीनियर इंजीनियर के लिए 98, सीनियर ऑफिसर के लिए 130, ऑफिसर के लिए 33 और चीफ मैनेजर के लिए 14 पद शामिल हैं.
गेल में भरे जाने वाले पदसीनियर इंजीनियर (नवीकरणीय ऊर्जा, बॉयलर संचालन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, रासायनिक, गेलटेल टीसी/टीएम, सिविल): ई-2 ग्रेडसीनियर ऑफिसर (अग्नि एवं सुरक्षा, सीएंडपी, विपणन, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, विधि, चिकित्सा सेवाएं, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन): ई-2 ग्रेडऑफिसर (प्रयोगशाला, सुरक्षा, राजभाषा): ई-1 ग्रेडचीफ मैनेजर (नवीकरणीय ऊर्जा, अर्थशास्त्र, विधि, चिकित्सा सेवाएं, मानव संसाधन): ई-5 ग्रेड
गेल में नौकरी पाने की योग्यताजो कोई भी उम्मीदवार गेल के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
गेल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कसामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए उन्हें सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.
गेल में चयन होने पर मिलेगी सैलरीचीफ मैनेज (ई5 ग्रेड) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये से 2,40,000 के बीच मासिक सैलरी दी जाएगी. वहीं, ई1 और ई2 ग्रेड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक मासिक सैलरी मिलेगी.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनGAIL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकGAIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
गेल में ऐसे होगा चयनचयन प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं. फाइनल चयन विभिन्न परीक्षणों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, फिर RPSC क्रैक करके बनें SDM, अब क्यों हैं चर्चा मेंकोचिंग सेंटर्स के लिए सरकार की नई गाइडलाइंस, अब ये काम नहीं कर सकेंगे संस्थान
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 20:18 IST