रॉयल शादी चाहते है तो आ जाइए राजस्थान, भारत के टॉप 7 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल, नोट कर लीजिए पता

उदयपुर: उदयपुर, जो अपनी खूबसूरती और रॉयल वेडिंग्स के लिए मशहूर है, अब भारत के टॉप 7 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल हो गया है. ऑनलाइन पोर्टल आउटलुक ट्रेवल ने अपनी “OT Wedding Wednesday” सीरीज में दिसंबर के लिए भारत में शादी करने के लिए 7 बेहतरीन स्थानों की सूची जारी की है, जिसमें झीलों का नगर उदयपुर पहले स्थान पर है. इस लिस्ट में राजस्थान के चार शहर शामिल हैं. जयपुर (तीसरा), जोधपुर (पांचवां), और जैसलमेर (सातवां).
बता दें कि उदयपुर शाही शादियों के लिए एक आदर्श स्थान बन चुका है. यहां की भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के कारण हर साल 200 से ज्यादा शाही शादियां आयोजित होती हैं. इस शहर में शादी की लागत लगभग 31 लाख रुपए प्रतिदिन से शुरू होती है, और यदि बजट अधिक है, तो कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
सुपरस्टार्स और उद्योगपतियों की पसंदउदयपुर ने सेलिब्रिटी शादियों की मेज़बानी की है, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, और उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादियां शामिल हैं. इन प्रसिद्ध शादियों ने उदयपुर को एक ग्लैमरस वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है.
लग्जरी होटल और बेहतरीन सुविधाएंउदयपुर के “अनंत इवेंट एंड सेलिब्रेशन” कंपनी के संचालक भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शहर में कई लग्जरी होटल उपलब्ध हैं, जो मेहमानों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करते हैं. यहां की शाही शादी की शुरुआती बजट करीब 35 लाख रुपए प्रतिदिन है, और इसे अपनी इच्छानुसार और भी लग्जरी और ग्रैंड बनाया जा सकता है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 16:28 IST