Rajasthan
बंपर पैदावार चाहिए? तो पहले करवाएं मिट्टी की जांच, एक्सपर्ट से जानें ज़रूरी टिप्स

02
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह ने बताया कि पौधों को अच्छी वृद्धि व विकास के लिए 17 पोषक तत्व चाहिए होते हैं. इनमें से कार्बन, हाइड्रोजन व ऑक्सीजन पौधों में सबसे अधिक मात्रा में होता है. इन तीन तत्वों की पूर्ति पौधे पानी एवं वायु से करते हैं, बांकी 14 तत्वों में से नत्रजन, फास्फोरस एवं पोटाश को पौधे अधिक मात्रा में मिट्टी से अवशोषित करते हैं. इसलिए, रासायनिक उर्वरकों जैस यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट एवं म्यूरेट ऑफ पोटाश के रूप में दिए जाते हैं.