World
Singapore executes first woman convict in nearly 20 years | सिंगापुर में 20 साल बाद एक महिला को दी गई फांसी, ड्रग्स तस्करी के लिए मिली सज़ा

जयपुरPublished: Jul 28, 2023 11:35:41 am
First Execution Of Woman In SIngapore In Nearly 20 Years: सिंगापुर में आज वो हुआ जो 20 सालों में नहीं हुआ था। सिंगापुर में आज 20 साल बाद एक महिला को फांसी दी गई है।
Hanging punishment
सिंगापुर (Singapore) को एक बेहतरीन टूरिस्ट सिटी माना जाता है। पर बात अगर नियम-कानून की हो, तो सिंगापुर में ये काफी सख्त हैं। सिंगापुर में अपराधियों को सख्त सज़ा दी जाती है और अगर अपराध कुछ ऐसा हो जिसे करने के लिए सिंगापुर में बड़ी सख्ती है, तो सज़ा और भी सख्त हो जाती है। आज सिंगापुर में कुछ ऐसा हुआ जो पिछले 20 साल में नहीं हुआ था।