बिजली बिल बच जाए, 4 लोगों के लिए सही हो, दाम भी कम हो…ये सब चाहिए तो गीजर खरीदते समय इन 9 बातों पर दें ध्यान

Last Updated:January 07, 2026, 14:27 IST
गीज़र खरीदने से पहले टाइप, कैपेसिटी, बिजली खपत, सेफ्टी फीचर्स और वारंटी जैसी जरूरी बातों को जानना बेहद जरूरी है. सही जानकारी से खरीदारी करेंगे तो बाद में पछतावे से बचे रहेंगे…
गीज़र खरीदते समय अगर थोड़ी समझदारी दिखाई जाए, तो बाद में न तो पैसे का नुकसान होता है और न ही रोज़-रोज़ की परेशानी रहती है. अक्सर लोग जल्दबाज़ी में या सिर्फ कीमत देखकर गीज़र खरीद लेते हैं और कुछ ही महीनों बाद पछताने लगते हैं. इसलिए गीज़र लेते समय कुछ जरूरी बातों को समझना बहुत ज़रूरी है.

कौन सा गीज़र? सबसे पहले गीज़र के टाइप पर ध्यान देना चाहिए. बाज़ार में मुख्य रूप से दो तरह के गीज़र मिलते हैं, स्टोरेज और इंस्टेंट. स्टोरेज गीज़र में पहले पानी गर्म होकर जमा होता है, इसलिए यह परिवार के लिए ज्यादा बेहतर रहता है. वहीं इंस्टेंट गीज़र तुरंत पानी गर्म करता है, लेकिन उसकी क्षमता कम होती है. अगर घर में एक-दो लोग हैं और पानी की जरूरत कम है, तो इंस्टेंट गीज़र भी काम का हो सकता है.

कितना लीटर? इसके बाद आता है कैपेसिटी का चुनाव. गीज़र की क्षमता सही नहीं हुई, तो या तो पानी जल्दी खत्म हो जाएगा या बिजली का बिल बेवजह बढ़ेगा. छोटे परिवार के लिए 10 से 15 लीटर का गीज़र ठीक रहता है, जबकि 3-4 लोगों के लिए 20 या 25 लीटर का गीज़र ज्यादा सही माना जाता है. अगर बाल्टी से नहाते हैं, तो कम क्षमता भी चल सकती है.
Add as Preferred Source on Google

बिजली बिल? बिजली की खपत भी एक अहम बात है. गीज़र रोज़ इस्तेमाल होने वाला एप्लायंस है, इसलिए कम बिजली खर्च करने वाला मॉडल लेना समझदारी है. 4 या 5-स्टार रेटिंग वाला गीज़र शुरुआत में थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन लंबे समय में बिजली का बिल कम करके पैसा वसूल कर देता है.

सेफ्टी- गीज़र खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पानी और बिजली का कॉम्बिनेशन खतरनाक हो सकता है. इसलिए ऐसा गीज़र लें जिसमें ऑटो कट-ऑफ, थर्मल प्रोटेक्शन और प्रेशर रिलीज वाल्व जैसे फीचर्स हों. ये फीचर्स गीज़र को ओवरहीट होने से बचाते हैं और हादसों का खतरा कम करते हैं.

क्वालिटी: टैंक का मटेरियल भी गीज़र की उम्र तय करता है. स्टेनलेस स्टील या ग्लास कोटेड टैंक ज्यादा मजबूत होते हैं और जल्दी खराब नहीं होते. इनमें जंग लगने की संभावना भी कम होती है, जिससे गीज़र लंबे समय तक सही चलता है.

पानी कैसा है? अगर आपके इलाके में पानी हार्ड या खारा है, तो पानी की क्वालिटी पर खास ध्यान दें. ऐसे पानी में सामान्य गीज़र जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए एंटी-स्केल या एंटी-कोरोजन प्रोटेक्शन वाला गीज़र लेना बेहतर रहता है.

वारंटी: इसके अलावा वारंटी और सर्विस नेटवर्क भी बहुत जरूरी है. खरीदने से पहले जरूर पूछें कि टैंक और हीटिंग एलिमेंट पर कितनी वारंटी मिल रही है और आपके शहर में सर्विस सेंटर उपलब्ध है या नहीं. अच्छी सर्विस होगी तो भविष्य में टेंशन कम रहेगी.

आखिर में, सिर्फ सस्ता देखकर गीज़र न खरीदें. सही और भरोसेमंद गीज़र थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन लंबे समय तक आराम देगा. सही चुनाव किया जाए, तो गीज़र सालों तक बिना परेशानी के काम करता है और पछतावे की नौबत नहीं आती.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 07, 2026, 14:27 IST
hometech
बिजली बिल बच जाए, दाम कम हो…ये सब चाहिए तो गीजर खरीदते समय ये जरूर चेक करें



