सावन में शिव पूजन की अभिलाषा है तो यहां जरूर आएं, एक साथ होंगे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

भीलवाड़ा. सावन शुरू होने को है. देवों के देव महादेव को सावन अति प्रिय है. ये महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन में भक्त शिवालय जाकर शिव की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के जतन भी करते हैं. भीलवाड़ा में एक ऐसा शिव मंदिर है जो अपने आप में बहुत खास और एकलौता है. इसकी खासियत ये है कि यहां एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं.
भीलवाड़ा के इस शिव मंदिर का नाम है मंशापूर्ण महादेव मंदिर. इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां एक देश के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक साथ होते हैं. यहां स्थानीय के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मान्यता है यहां शिवलिंग की परिक्रमा करने से भक्तों का हर कष्ट दूर होता है और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. मंदिर परिसर में ही शिवलिंग के चारों और दर्पण लगाए गए हैं जिससे भक्त एक जगह पर खड़े होकर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकें.
मंशापूर्ण महादेवमंशापूर्ण महादेव मंदिर के पुजारी पंडित शिवम शर्मा ने बताया इस मंदिर की स्थापना करीब 33 साल पहले हुई थी. यहां एक साथ देश के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते हैं. मंदिर आने वाले भक्त एक ही स्थान पर खड़े होकर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग देख सकते हैं. शिवरात्रि और हरियाली अमावस के अवसर पर यहां पर भक्तों का तांता लगता है.
एक जगह से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शनपुजारी शिवम शर्मा ने बताया इस मंदिर में शिवलिंग के चारों तरफ दर्पण लगाए हैं जिससे कोई भी व्यक्ति एक ही स्थान पर खड़ा होकर महादेव के दर्शन कर सकता है. मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किए गए हैं. मंदिर के गर्भ गृह में ऊपर छत पर चारों दिशाओं में कांच लगाए गये हैं जिससे भक्त एक जगह पर खड़े होकर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. शिवलिंग की परिक्रमा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर होने के साथ ही उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 18:10 IST