After holashtak the season of weddings started again
रवि पायक
भीलवाड़ा. होली से पूर्व लगे होलाष्टक खत्म होते ही मांगलिक कार्यों की फिर से शुरुआत हो चुकी है. दुकान, मकान व अन्य खरीदी के लिए इन दिनों काफी शुभ मुहूर्त है. लेकिन, होलाष्टक खत्म होने के बाद शादी का सिर्फ एक ही सावा (मुहूर्त) रहा वो भी नौ मार्च को. इस सावे के बाद अब शादियों पर फिर से ब्रेक लग गया है और यह ब्रेक डेढ़ माह से भी ज्यादा रहने वाला है.
ज्योतिषों के अनुसार मार्च महीने में अब एक भी सावा नहीं है. वहीं, अप्रैल में भी शादी-विवाह का एक भी सावा नहीं है. हालांकि, अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त रहेगा, जिस पर शादियां हो सकेंगी. आगामी मई माह में ही अब शादियों के सावे हैं.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
होलाष्टक के बाद सावों की बात करें तो अभी भी इस वर्ष 35 सावे बचे हैं. सबसे ज्यादा सावे मई माह में हैं. ज्योतिषों के अनुसार मई में दिनांक 3, 4, 7, 9, 10, 11, 12, 17, 21, 26, 27, 28, 29, 30 तारीख को शादियों के सावे हैं. जून में 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 22, 23, 25, 28 तारीख को सावे हैं. इसके बाद नवंबर महीने में 24, 27, 28, 29 और दिसंबर माह में 3, 4, 7, 8, 9 दिनांक को शादियों के सावे हैं.
वहीं, आगामी शादियों को लेकर बाजार सज कर तैयार हैं. दुकानदारों ने सावों के लिए सामान का स्टॉक मंगाना शुरू कर दिया है. इधर, लोग भी समय होने के चलते अभी से शादी के सामान की खरीदारी करने मेंं जुट गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Marriage ceremony, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 18:20 IST