National

IGIA: यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्‍सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले ‘शुक्रिया’

Delhi Airport: सीआईएसएफ न केवल क्राउड को मिस मैनेज कर रही है, बल्कि जहां अधीनस्‍थ अधिकारी काम के बोझ तले दबे हुए हैं, उनके आसपास कोई भी सीनियर अफसर नहीं है. सिक्‍योरिटी में कैजुअल (लापरवाह) और स्‍लो एप्रोज (सुस्‍त रवैये) के लिए सीआईएसएफ को धन्‍यवाद. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को लेकर यह ऑब्जर्वेशन हमारा नहीं, बल्कि सुरक्षा जांच की लाइनों से घंटों से जूझ रहे तमाम पैसेंजर्स का है. इन पैसेंजर्स ने अपने तीन लाइनों के इस मैसेज सीआईएसएफ की बदलती कार्य शैली पर तमाम प्रश्‍नचिन्‍ह खड़े कर दिए हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की कार्य शैली को लेकर अभय नामक एक यात्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय, डीजीसीए और सीआईएसएफ को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि दिल्‍ली एयरपोर्ट का टी-थ्री टर्मिनल पूरी तरह से अव्‍यवस्‍थाओं से इस तरह घिरा हुआ है कि आपात स्थित उत्‍पन्‍न होने पर कई लोगों की जान जा सकती है. एयरपोट पर तैनात सीआईएसएफ सीनियर ऑफिसर्स को लेकर अभय ने लिखा है कि काम के बोझ के तले दबे स्‍टाफ के आसपास कोई भी सीनियर ऑफिसर नहीं है. सीआईएसएफ भीड़ को ठीक से संभाल भी नहीं पा रही है.

एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश | Delhi airport MLCP car parking charges more than Lucknow air return ticket broken car locks | Delhi Airport, IGI Airport, Car Parking in Delhi Airport, Delhi Airport Car Parking Charges, MLCP Car Parking Charges, Delhi Airport News, Airport News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट में कार पार्किंग, दिल्‍ली एयरपोर्ट कार पार्किंग चार्जेज, एमएलसीपी कार पार्किंग चार्जेंज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज,
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश… दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कार पार्किंग चार्ज के नाम पर एक यात्री से इतने रुपए वसूल लिए गए, जितने रुपयों में आप लखनऊ का रिटर्न टिकट खरीद लें. मामला यही पर खत्‍म नहीं होता, वह जब अपनी कार के पास पहुंचा तो उसके हाल देखकर उसके होश उड़ गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

सीआईएसएफ की तरफ से नहीं मिला यात्रियों को जवाबअपने मैसेज में अभय ने सीआईएसएफ कर्मियों के लापरवाह नजरिए और सुस्‍त कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए धन्‍यवाद भी कहा है. अभय के इस मैसेज एक दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की तरफ से एक रटा रटाया जवाब आया. जिसमें यह कहा गया कि निश्चित तौर पर यह अनुभव वैसा नहीं है, जैसे हम आपको देना चाहते हैं.

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी चेक की लाइनों में घंटो जूझ रहे पैसेंजर्स का गुस्‍सा अब सीआईएसएफ पर फूटने लगा रहा है. अब पैसेजर्स सीआईएसएफ पर सीधे तौर पर लापरवाह और सुस्‍त होने का आरोप लगा रहा है. सीआईएसएफ को लेकर क्‍या कहना है पैसेंसर्ज का, जानने के लिए पढ़ें आगे... IGIA: यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्‍सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले 'शुक्रिया' | Delhi IGI Airport Passengers blamed CISF for mess said Thank you for casual-slow approach during security check
सोशल मीडिया हैंडल X पर पैसेंजर्स द्वारा शेयर किए गए अनुभव.

हमने आपके फीडबैक को गंभीरता के साथ नोट करते हुए संबंधित विभागों को भेज दिया है. जिससे जरूरी कार्रवाई की जा सके. हालांकि यह बात दीगर है कि यह मैसेज सीधे तौर पर जुड़े होने के बावजूद सीआईएसएफ की तरफ से इस मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

Airport: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें | woman come from Jeddah arrested along with her husband by customs officer at Mumbai airport in a surprising matter | mumbai airport, customs, gold smuggling, jeddah mumbai flight, airport news, mumbai airport news, smuggling news, airport diary, मुंबई एयरपोर्ट, कस्‍टम, सोने की तस्‍करी, जेद्दा मुंबई फ्लाइट, एयरपोर्ट न्‍यूज, मुंबई एयरपोर्ट न्‍यूज, तस्‍करी की खबरें, एयरपोर्ट डायरी,
यह भी पढ़ें: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें… एयरपोर्ट के अफसर पर न ही जेद्दा से आई यह युवती के गिड़गिड़ाने का असर हो रहा था और न ही उसके आंसुओं को देखकर दिल पसीज रहा था. यह वहीं करता रहा, जो उसने तय कर रखा था. आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि… क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

यात्रियों ने दी सीआईएसएफ को लेकर अपनी राययहां आपको बता दें कि सीआईएसएफ को लेकर यह नजरिया रखने वाले सिर्फ अभय इकलौते नहीं हैं, बल्कि ऐसे पैसेंजर्स की भरमार है. संजय नामक एक यात्री ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा है कि दिल्‍ली एयरपोर्ट टर्मिनल थ्री में डिजास्‍टर जैसी स्थिति है. सिक्‍योरिटी चेक में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग गया. बैड मैनेजमेंट एण्‍ड प्‍लानिंग.

इसी तरह, अमृता थापर नामक एक महिला यात्री लिखती हैं कि टर्मिनल 3 पर इंटरनेशनल डिपार्चर के समय सुरक्षा लाइनों में एक घंटे तक की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. एक अन्‍य यात्री आशुतोष पांडेय लिखते हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट के टी-थ्री पर आज रात सुरक्षा जांच के दौरान इतनी अफरा-तफरी क्यों हैं? हजारों लोग कतार में हैं, राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही.

Tags: Airport Diaries, CISF, Delhi airport, IGI airport

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 10:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj