IIFA: एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर को झप्पी देने पर बोले शाहिद कपूर, ‘आज स्टेज पर मिले..अगर लोगों को अच्छा लगता है तो..’

Last Updated:March 09, 2025, 17:49 IST
shahid kapoor kareena kapoor khan reunion: शाहिद कपूर और करीना कपूर IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से मिले, एक दूसरे को गले लगाया और मुस्कुराए. प्रशंसक रोमांचित थे लेकिन कबीर सिंह फेम स्टार इसे एक सामान्य म…और पढ़ें
IIFA में एक- दूसरे से बात करते करीना शाहिद
नई दिल्लीः जयपुर में जारी IIFA अवॉर्ड के दौरान सबसे ज्यादा अगर कोई लाइमलाइट में आया तो वो करीना कपूर और शाहिद कपूर हैं . दोनों ने इस शो से लाखों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. दोनों सालों पहले एक- दूसरे को डेट किया करते थे और तब इन दोनों की शादी नहीं हुई थी लेकिन किसी वजह से इनका ब्रेकअप हो गया था. उसके बाद अब जाकर शाहिद और करीना ने एक- दूसरे से बातचीत की है. अवॉर्ड शो के दौरान दोनों ने एक दूसरे प्यार से हग भी किया और स्माइल भी पास की. जब इनकी पिक्चर्स सब ओर वायरल होने लगीं तो शाहिद से एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल भी पूछे गए.
शाहिद- करीना के पुर्नरमिलन को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग एक बार फिर से पर्दे पर इनके साथ आने की मांग कर रहे हैं. शाहिद कपूर और करीना कपूर, जो कभी बी-टाउन के ‘इट’ कपल थे, ने IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मुलाकात की. और हम बस यही कहेंगे- हमारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. एक्स कपल को एक-दूसरे को गले लगाते, मुस्कुराते हुए और एक-दूसरे से बात करते हुए देखा गया तो पपराजी ने इस पल को हम सभी के लिए कैमरे में कैद कर लिया. इसी बीच अब शाहिद कपूर ने इस प्यारे मोमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर बोलते हुए, कबीर सिंह स्टार से इस बहुचर्चित पुनर्मिलन के बारे में पूछा गया. उन्होंने सहजता से जवाब दिया. शाहिद ने कहा, ‘हमारे लिए, यह कोई नई बात नहीं है… आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं.’ यह हमारे लिए बिलकुल सामान्य बात है… अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है.’ बता दें कि 2000 के दशक में एक समय था जब शाहिद कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड के चहेते रियल और रील लाइफ कपल थे, जिन्होंने फिदा, चुप चुप के और कल्ट क्लासिक जब वी मेट जैसी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर आग लगा दी थी. लेकिन जब वी मेट खत्म होने से ठीक पहले, उनकी प्रेम कहानी ने एक अलग मोड़ ले लिया और उन्होंने अलग-अलग रास्ते अपनाने का फैसला किया.
आज की बात करें तो दोनों सितारों ने अपनी खूबसूरत जिंदगी बनाई है. करीना ने सैफ अली खान के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी और अब यह जोड़ी दो प्यारे बेटों के पेरेंट्स हैं. इस बीच, शाहिद को भी फिल्म इंडस्ट्री के बाहर प्यार मिला और उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा और एक बेटी है. IIFA का 25वां संस्करण जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 09, 2025, 17:49 IST
homeentertainment
IIFA: एक्स गर्लफ्रेंड करीना को झप्पी देने पर बोले शाहिद कपूर, ‘आज स्टेज..’