Rajasthan

IIM Without CAT: कैट के बिना भी मिल सकता है टॉप आईआईएम में एडमिशन, देख लें कोर्स की लिस्ट

नई दिल्ली (IIM Without CAT Exam). आईआईएम देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज हैं. उनमें भी आईआईएम अहमदाबाद सबसे ऊपर है. आईआईएम अहमदाबाद व अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट 2024 परीक्षा हो चुकी है और इसका रिजल्ट जनवरी 2025 में आने की संभावना है. कैट में फेल होने वाले युवा इसके स्कोर के बिना भी आईआईएम में एडमिशन ले सकते हैं.

किसी भी आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन मिलना आसान नहीं है (IIM Admission Criteria). कैट में 99+ परसेंटाइल हासिल करने वाले युवाओं को टॉप आईआईएम में एडमिशन मिलता है. लेकिन अगर आपको लगता है कि आप कैट 2024 परीक्षा में फेल हो सकते हैं तो बिना देरी किए आईआईएम के उन कोर्सेस में दाखिले की तैयारी शुरू कर दीजिए, जिनके लिए कैट स्कोर की कोई जरूरत नहीं होती है. इनमें 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्सेस भी शामिल हैं.

IIT Without CAT Exam: कैट के बिना आईआईएम में एडमिशन कैसे मिलेगा?कैट के बिना आईआईएम में एडमिशन मिलना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं. भारत में कुल 21 आईआईएम हैं. इनमें करीब 5500 सीटें हैं. इनमें एडमिशन के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल कैट पास करना जरूरी है. आईआईएम के एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए कैट में कम से कम 95 परसेंटाइल होना चाहिए. वहीं, टॉप आईआईएम में एडमिशन के लिए यही स्कोर 99+ तय किया गया है. हालांकि आप आईआईएम के कुछ एमबीए कोर्सेस में बिना कैट के भी एडमिशन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- जेईई मेन में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? अभी से समझ लें पूरा गणित

IIM MBA Courses without CAT: कैट के बिना किस एमबीए कोर्स में एडमिशन मिलेगा?बिना कैट के आईआईएम से एमबीए करने के लिए एग्जीक्यूटिव एमबीए, इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम, पीएचडी, एमडीपी, एफपीएम और प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

Executive MBA Course: एग्जीक्यूटिव एमबीए- आईआईएम ने यह कोर्स खास तौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया है. इससे स्किल एनहैंसमेंट में मदद मिलती है. साथ ही कॉरपोरेट ऑफिस में जल्दी प्रमोशन मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाती है. इसमें एडमिशन हासिल करने के लिए एग्जीक्यूटिव/मैनेजीरियल लेवल पर कम से कम 2 से 5 सालों तक काम करने का अनुभव होना चाहिए. एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स को फुल टाइम या ऑनलाइन, किसी भी मोड में कर सकते हैं.

Integrated Management Programme: इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम- यह 5 साल का बीबीए+एमबीए कोर्स है. 12वीं पास करने के बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. जो भी कैंडिडेट्स 12वीं पास कर चुके हैं, वो इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उन्हें आखिरी सेमेस्टर खत्म होने पर एमबीए की डिग्री दी जाती है. जो स्टूडेंट्स कैट परीक्षा की तैयारी करने में समय नहीं लगाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स परफेक्ट है. इसके लिए IIM का ही एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- अगले साल से नीट परीक्षा कैसे होगी? बदल सकता है एग्जाम पैटर्न और मोड

IIM MBA Without CAT: कैट के बिना आईआईएम एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में एडमिशनआईआईएम से एमबीए करने के इच्छुक उम्मीदवार GMAT/GRE जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करके एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. IIM अहमदाबाद, IIM बैंगलोर, IIM कोलकाता, IIM लखनऊ, IIM कोझिकोड, IIM इंदौर, IIM शिलांग, IIM उदयपुर, IIM त्रिची, IIM रांची, IIM बोध गया, IIM रायपुर, IIM नागपुर, IIM जम्मू, IIM संबलपुर, IIM काशीपुर, IIM सिरमौर, आईआईएम अमृतसर और आईआईएम विशाखापट्टनम में यह कोर्स करवाया जाता है.

MBA Courses after 12th: कैट के बिना आईआईएम इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में एडमिशनकई आईआईएम इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं. यह 5 साल का होता है और इसे इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) कहा जाता है. आईआईएम के इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू पास करना जरूरी है. 12वीं पास करके इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आईआईएम इंदौर, आईआईएम रोहतक, आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोध गया और आईआईएम रांची की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका से करें 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी की लगेगी लाइन, लाखों में होगी सैलरी

Tags: Career Tips, Entrance exams, IIM Ahmedabad, Top management college

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 10:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj