Rajasthan
IISc Develops Warm Vaccine for Covid-19 and Variants | देशी वैज्ञानिकों का कमाल: बनाया ऐसा टीका जो हरा देगा कोरोना के सभी वैरिएंट को

जयपुरPublished: Jan 11, 2024 01:53:24 pm
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के वैज्ञानिक एक ऐसे नए गर्मी सहनशील टीके का विकास कर रहे हैं, जो न सिर्फ कोविड-19 के मौजूदा वैरिएंट्स से बल्कि भविष्य में आने वाले नए स्वरूपों से भी रक्षा कर सकता है। यह काम तब और महत्वपूर्ण हो जाता है, जब देश नए अत्यधिक संक्रामक जेएन.1 वैरिएंट की चपेट में है, जिसमें इम्यूनिटी एस्केपिंग (रोधी-प्रतिरक्षा बचने) की क्षमता भी है।
नई दिल्ली: भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया कोरोना टीका विकसित किया है जो न सिर्फ मौजूदा वेरिएंट्स बल्कि भविष्य में आने वाले वेरिएंट्स से भी लड़ने में सक्षम होगा. ये टीका गर्मी में भी खराब नहीं होगा, जिससे इसके भंडारण और वितरण में काफी आसानी होगी.