Health
IISc Study Unlocks Clue to Worse Outcomes in Elderly Patients | बुढ़ते हैं टिशू, बढ़ता है कैंसर का खतरा! आईआईएससी के अध्ययन ने खोला बुजुर्गों के इलाज का राज

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 06:42:29 am
बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के वैज्ञानिकों ने पाया है कि कैंसर की कोशिकाएं आसानी से उन ऊतकों में फैल सकती हैं जो वृद्ध हो चुके हैं या कम काम कर रहे हैं, जिसे सिनेंस (senescence) कहते हैं। यह खोज बता सकती है कि बुजुर्ग कैंसर रोगियों में इलाज का परिणाम युवा रोगियों की तुलना में क्यों खराब होता है।
बैंगलोर के भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण खोज की है। उन्होंने पाया है कि बुढ़े हुए टिश्यू (ऊतक) कैंसर कोशिकाओं को तेजी से फैलने में मदद करते हैं। यही कारण है कि बुजुर्गों में कैंसर युवाओं की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है और इसका इलाज भी मुश्किल होता है।