IIT Baba: पहले इंडिया-पाकिस्तान मैच की भविष्यवाणी, फिर टीवी चैनल डिबेट में मारपीट, अब गांजा लेकर घूम रहे आईआईटी बाबा की कहानी

Last Updated:March 03, 2025, 22:07 IST
IIT Baba Viral News: महाकुंभ मेले में फेमस हुए आईआईटी वाले बाबा एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. दरअसल, जयपुर में आज पुलिस ने आईआईटियन बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया था. आइए जानते हैं महाकुंभ से वायरल होन…और पढ़ें
आईआईटी बाबा की वायरल होने से लेकर हिरासत तक की कहानी.
हाइलाइट्स
आईआईटी बाबा अभय सिंह जयपुर में हिरासत में लिए गए.बाबा के पास से गांजा और नशीले पदार्थ मिले.बाबा ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी.
जयपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन चले महाकुंभ (Kumbh Mela 2025) में आस्था का एक अलग ही भव्य नजारा देखने को मिला. यहां हर दिन लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आए. वहीं, महाकुंभ से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. दुकानदार और श्रद्धालु से लेकर भंडारा खाने तक वाले लोगों के वीडियो वायरल हुए और लोगों ने खूब पसंद किए. वहीं, नीली आंखों वाली मोनालिसा (Monalisa), सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya), कांटे वाले बाबा से लेकर कई और साधू-संत फेमस हुए. इनमें ही आईआईटी वाले बाबा (IIT Baba) भी शामिल हैं. महाकुंभ का समापन तो हो गया, मगर आईआईटी बाबा का वायरल होना खत्म नहीं हो रहा है. आए दिन कोई न कोई कांड करके सोशल मीडिया (Social Media) पर छा ही जाते हैं. आइए जानते हैं महाकुंभ से वायरल होने से लेकर हिरासत तक की कहानी…
कौन है आईआईटी बाबा?महाकुंभ मेले में धूनी रमाए आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह ग्रेवाल है. कुंभ आने से पहले उन्हें कोई जानता भी नहीं था, लेकिन अब उनका इंटरव्यू लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. अगर बाबा सड़कों पर निकल जाएं तो लोग उन्हें घेर लेते हैं. गौरतलब है कि आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने 2008 में आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद वह कनाडा चले गए और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया. लाखों रुपये का उनका पैकेज था. मगर, कनाडा में मन नहीं लगा और वे वापस भारत लौट आए. यहां आकर एक साल उन्होंने छात्रों को फिजिक्स की कोचिंग दी. कुछ समय तक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में भी काम किया, लेकिन वहां से भी मन उचट गया. फिर वह संत बन गए. महाकुंभ मेले में आकर वह पॉपुलर हो गए.
जापान का मजा लेना है तो आइए नोएडा, महज 1 हजार में मिलेगा पूरा आनंद, बिना रोकटोक कर सकोगे…
फेमस होने के बाद आईआईटी बाबा जब पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव आए तो उन्होंने रामायण से लेकर तमाम मुद्दों पर अपने विचार रख दिए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि जैसे हिंसा को लेकर कानून है, उसी तरह माता और पिता द्वारा बच्चों पर अपनी बात थोपने के खिलाफ भी कानून होना चाहिए. मां और बाप को अपने बच्चों के ऊपर कुछ भी नहीं थोपना चाहिए. यह वीडियो भी उनका काफीव वायरल हो गया था. लोगों का कहना था कि बाबा शायद अपने मम्मी-पापा के बारे में बात कर रहे थे.
पाक-इंडिया मैच को लेकर कर दी थी भविष्यवाणीसोशल मीडिया पर वायरल होने वाले आईआईटी बाबा ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने से पहले ऐसी भविष्यवाणी कर दी थी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. जिसमें 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच था. आईआईटी बाबा ने इस मैच में कौनसी टीम जीतेगी इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी. अभय सिंह ग्रेवाल उर्फ आईआईटी बाबा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच (Ind vs Pak Match) को लेकर कहा था कि पाकिस्तान भारत को हराएगा. हालांकि, बाद में उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी. इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली थी. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर IIT बाबा की क्लास लगा दी थी. इसके बाद एक वीडियो जारी करके सफाई भी दी थी.
टीबी डिबेट में मारपीटहाल ही में नोएडा के एक निजी चैनल में आईआईटी बाबा के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. आईआईटी बाबा को एक नामी न्यूज चैनल ने अपने यहां डिबेट के लिए बुलाया था. वहां तर्क-वितर्क शुरू हो गया. डिबेट में शामिल अन्य बाबाओं ने आईआईटी बाबा के खिलाफ हंगामा कर दिया. इसके बाद आईआईटी बाबा पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए. उनका आरोप था कि उनके साथ मारपीट की गई. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया. पुलिस को दी शिकायत में अभय सिंह ने कहा था, मुझे एक चैनल में इंटव्यू के लिए बुलाया गया था. चैनल की गेस्ट कोर्डिनेटर ने इंटरव्यू के लिए बकायदा फ्लाइट की टिकट बुक की थी. इंटरव्यू के दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों ने मेरे साथ बदसलूकी की. इस दौरान बाहर से कुछ भगवा वेशधारी लोग न्यूजरूम के अंदर आए और मेरे साथ हाथापाई की. मुझे जबरदस्ती कमरे के अंदर बंद करने का प्रयास किया गया.’
चांद सी थी दूल्हन, पर दूल्हे की थी अलग डिमांड, पकड़कर ले गई राजा को, फिर बोली- मैं नहीं करूंगी…
झोले में मिला कुछ ऐसा, पहुंच गए थानेवहीं, आज जयपुर पुलिस ने IITian बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुदकुशी करने की धमकी पोस्ट की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने उनकी लोकेशन जयपुर के रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ट्रेस की. शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और बाबा को हिरासत में ले लिया. होटल के कमरे की तलाशी में पुलिस को गांजा समेत कुछ और नशीले पदार्थ मिले. इसके बाद पुलिस बाबा को थाने ले गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाबा ने आत्महत्या की धमकी क्यों दी. साथ ही, उनके पास मिले नशीले पदार्थों के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या बाबा के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज है.
क्या बोले आईआईटी बाबा?इस मामले में अभय सिंह का कहना है, ‘थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है. मैंने उनसे कहा कि अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो. भारत के अंदर तो ये अंडरस्टुड है.’ मामले में एनडीपीएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 22:07 IST
homerajasthan
पहले Ind vs Pak मैच की भविष्यवाणी, फिर टीवी चैनल डिबेट में मारपीट, अब गांजा…