Rajasthan

IIT Delhi: लाखों करोड़ों का ऑफर छोड़, IAS, IPS बनना चाहते हैं आईआईटी वाले

IIT Delhi, IIT Placement: इंजीनियरिंग करने वाले तमाम स्टूडेंट्स का सपना होता है कि किसी तरह आईआईटी में एडमिशन हो जाए. आईआईटी में एडमिशन के पीछे स्टूडेंट्स या उनके परिजनों का यह भी सोचना रहता है कि उन्‍हें अच्‍छे पैकेज पर नौकरियां मिल जाएगी, लेकिन आज हम आपको आईआईटी दिल्‍ली के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर इस साल यहां से पढ़कर निकलने वालों को कितनी नौकरियों के ऑफर मिले और इनमें से कितनों ने ऑफर्स स्‍वीकार किया. खास बात यह है कि आईआईटी में पढ़ने वालों में कुछ ऐसे भी हैं जो आईएएस आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं पूरा गुणा गणित..

IIT Delhi Campus Placement: आईआईटी दिल्‍ली में इस समय प्‍लेसमेंट का दौर चल रहा है. तमाम कंपनियां यहां से कैंपस इंटरव्‍यू के जरिये स्टूडेंट्स को लाखों करोड़ों का पैकेज दे रही हैं. इस दौरान हुए एक एग्‍जिट सर्वे में आईआईटी दिल्‍ली के प्‍लेसमेंट को लेकर कई बातें सामने आईं हैं. यहां पर 2665 ग्रेजुएटस स्टूडेंट्स हैं, जिनमें से 1411 को अब तक इस प्‍लेसमेंट सीजन में नौकरियों के ऑफर मिल चुके हैं. मतलब साफ है कि आईआईटी दिल्‍ली के 53.1% युवाओं को जॉब ऑफर मिल चुका है, लेकिन इसमें भी एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि तमाम ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं, जो कैंपस प्‍लेसमेंट सुविधा का लाभ नहीं ले रहे हैं. अगस्‍त 2024 के एक सर्वे में 134 स्टूडेंट्स यानि 5 फीसदी ने बताया था कि वह कैंपस प्‍लेसमेंट की बजाय इससे भी बेहतर करियर की तलाश में हैं.

स्‍टार्टअप और एंटरप्रेन्‍योरशिप की तरफ झुकावसर्वे में 224 स्टूडेंट्स ने बताया कि वह किसी कंपनी की नौकरी करने की बजाय वह खुद का बिजनेस करना चाहते हैं. इसी तरह 45 स्‍टूडेंटस ऐसे भी हैं, जो अभी से स्‍टार्टअप के लिए काम कर रहे हैं. 66 स्‍टूडेंस एंटरप्रन्‍योरशिप की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं और वह अभी से इसके लिए कार्य शुरू कर चुके हैं.

हायर एजुकेशन की ओर झुकावआईआईटी दिल्‍ली के तमाम स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जो यहां से पास आउट होने के बाद अब हायर एजुकेशन करना चाहते हैं. सर्वे में यह बात सामने आई है कि लगभग 359 स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन करने जा रहे हैं. इसी तरह यहां से पीएचडी करने वाले 47 स्टूडेंट्स ने बताया कि वह पोस्‍ट डॉक्‍टरल रिसर्च या प्रोफेसर बनने की तैयारी में हैं.

Sarkari Naukri: 7000 नौकरियां, दो लाख तक की सैलेरी, चेक कर लें ये 5 वैकेंसी

Become IAS, IPS: कितने चाहते हैं आईएएस आईपीएस बननादिल्‍ली आईआईटी से पढ़ाई करने वाले तमाम स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो सिविल सेवा में जाना चाहते हैं सर्वे के दौरान 321 स्‍टूडेंटस ऐसे मिले, जिन्‍होंने बताया कि वह संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) समेत विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनका लक्ष्‍य आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) या यूपीएससी (UPSC) की इंजीनियरिंग सर्विसेज जैसी नौकरियों में जाने की है.

21 साल की उम्र में बनीं IAS, बनाया रिकॉर्ड, 28 महीने से जेल में बंद!

Tags: Iit, IIT alumnus, IIT BHU, IIT Bombay, Iit kanpur, Iit roorkee

FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj