Rajasthan
IIT Madras new device can diagnose skin conditions in real-time | बिना चीर-फाड़ के त्वचा की बीमारियों का पता लगाएगा आईआईटी मद्रास का नया उपकरण
जयपुरPublished: Jan 08, 2024 03:31:57 pm
आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा पोर्टेबल उपकरण विकसित किया है जो त्वचा की 2 मिमी तक की गहराई तक स्थित बीमारियों का पता लगा सकता है।
IIT Madras new device can diagnose skin conditions in real-time
आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा पोर्टेबल उपकरण विकसित किया है जो त्वचा की 2 मिमी तक की गहराई तक स्थित बीमारियों का पता लगा सकता है। इस उपकरण के जरिए स्क्लेरोडर्मा, मधुमेह और रुमेटाइड गठिया जैसी बीमारियों में रक्त के प्रवाह में होने वाले बदलावों का पता लगाया जा सकता है। ये बदलाव त्वचा के प्रकाश के बिखरने से होते हैं और इस उपकरण के जरिए स्वस्थ त्वचा से तुलना करके बीमारी का पता लगाया जा सकता है।