खेत में डंप हो रही थी अवैध बजरी, हेड कांस्टेबल ने रोका, तमतमाकर पहुंचे थानेदार, फिर जो हुआ…. – Constable staying with Wife in Hotel Surprisingly Daroga reach ask sipahi spouse to go police station in Sirohi what happened next will blow your mind

Last Updated:February 06, 2025, 20:04 IST
Rajasthan News : राजस्थान के सिरोही जिले के पालड़ी में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पालड़ी एम थानाधिकारी हुकुम सिंह भाटी और हेड कांस्टेबल समय सिंह गर्जर के बीच अवैध बजरी परिवहन को लेकर विवाद हो गया….और पढ़ें
सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में थानाधिकारी हुकुम सिंह और हेड कांस्टेबल समय सिंह आपस में भिड़ गए….
हाइलाइट्स
थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल के बीच झगड़ा हुआ.एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया.थानाधिकारी ने हेड कांस्टेबल की पत्नी को थाने ले गए.
प्रतीक सोलंकी. सिरोही. राजस्थान के सिरोही में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. थानाधिकारी और हेड कॉन्स्टेबल के बीच अवैध बजरी परिवहन को लेकर भिड़ंत हो गई. दोनों ने पहले तो एकदूसरे का कॉलर पकड़ा, फिर बात हाथपाई तक पहुंच गई. आसपास में खड़े लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को छुड़वाया. घटना में थाना अधिकारी हुकुम सिंह की नेम प्लेट टूट कर सड़क पर गिर गई. घटना मंगलवार रात 10:00 बजे थाना क्षेत्र के ब्यावर पिंडवाड़ा हाइवे पर एक होटल के सामने की बताई जा रही है. मामले की जानकारी होते ही एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सिरोही के पालड़ी एम थानाधिकारी हुकुम सिंह भाटी और रोहिड़ा थाना क्षेत्र की भूला चौकी के हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह गुर्जर के बीच विवाद हुआ. दोनों के बीच तीखी बहस मंगलवार रात करीब 10 बजे अवैध बजरी खनन और पैसों की बात को लेकर हुआ. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी की दोनों ने एकदूसरे का कॉलर पकड़ लिया.
दुल्हन ने प्यार से लगाया दूल्हे को फोन, बोली – ‘शाम हो गई, बारात कहां है?’ मिला ऐसा जवाब, नहीं हो पाई शादी
झूमाझटकी में थानाधिकारी हुकुम सिंह की शर्ट पर लगी नेम प्लेट टूटकर नीचे गिर गई. मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने ही दोनों को छुड़वाता. अन्य पुलिसकर्मियों ने सीनियर अफसरों को पूरे मामले की जानकारी दी. डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बड़े अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया. थानाधिकारी और हेड कॉन्स्टेबल के बीच हाथापाई का मामला एसपी अनिल कुमार तक पहुंचा. उन्होंने दोनों को ही सस्पेंड कर दिया. दोनों को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए.
युवक पर फिदा हो गईं 2 महिला IAS, खास ट्रिक से जीतता था दिल, सच्चाई जान उड़ गई अफसरों की नींद
जानकारी के मुताबिक, चोटिला गांव के पास अवैध बजरी डंप करने को लेकर विवाद हुआ. हेड कांस्टेबल का कहना था कि मेरी जमीन से अवैध रूप से बजरी का परिवहन क्यों हो रहा है? खातेदार वाली जमीन पर थानेदार की शह पर अवैध रूप से बजरी डंप की जा रही थी. यह विवाद पिछले लंबे समय से चल रहा था. पहले मोबाइल पर दोनों में बहस हुई. फिर भी बात नहीं बनी तो दोनों नमस्ते होटल के सामने पहुंचे. यहीं पर दोनों में तगड़ा विवाद हो गया.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 18:51 IST
homerajasthan
खेत में डंप हो रही थी अवैध बजरी, कांस्टेबल ने रोका, थानेदार भी पहुंचे, फिर…