राजस्थान में रीट परीक्षा की तिथि घोषित, देखें डिटेल– News18 Hindi

राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि रीट 2021 परीक्षा पहले 25 अप्रैल 2021 को होने वाली थी. लेकिन इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देने के लिए इसे स्थगित करके 20 जून कर दिया गया था. लेकिन फिर 20 जून को भी कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा.
रीट परीक्षा का सर्टिफकेट हो सकता है लाइफ टाइम वैलिड
इधर, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सीटेट और बिहार व यूपी जैसे राज्यों की तरह राजस्थान में भी रीट-2021 का सर्टिफिकेट आजीवन वैध किया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. वर्तमान में रीट परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता तीन साल तक है. हालांकि 2015 से पहले इसकी वैधता सात साल हुआ करती थी. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने लंबित भर्तियों को लेकर पिछले सप्ताह सचिवालय में अधिकारियों के साथ चार घंटे लंबी बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने बताया था कि इसमें रीट परीक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा था कि शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी लाइफ टाइम करने के एनसीटीई के निर्देशों का विश्लेषण किया जा रहा है. हालांकि उस वक्त तक एनसीटीई का पत्र नहीं मिला था. उन्होने कहा था कि पत्र मिलने के बाद सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
असम मंत्रिमंडल ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का सुझाव दिया
Sarkari Naukri : रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, इतनी मिलेगी सैलरी
Published by:Praveen Singh
First published: