राजस्थान में अवैध खनन पर अब लगेगी लगाम, भजनलाल सरकार ड्रोन से कराएगी निगरानी, जानें पूरा प्लान

Last Updated:April 03, 2025, 12:07 IST
Jaipur News : राजस्थान में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए भजनलाल सरकार अब मजबूत प्लान पर काम करेगी. सीएम ने खनन वाले एरिया की ड्रोन से निगरानी कराने और आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही…और पढ़ें
अवैध खनन के खिलाफ सख्त हुए सीएम भजनलाल शर्मा. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)
हाइलाइट्स
राजस्थान में अवैध खनन पर ड्रोन से निगरानी होगी.अवैध खनन रोकने के लिए संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे.एम-सेंड नीति से बजरी के विकल्प को प्रोत्साहन मिलेगा.
जयपुर. राजस्थान में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए भजनलाल सरकार अब खदान वाले इलाकों की ड्रोन से निगरानी कराएगी. यह निर्णय सीएमआर में हुई हाई लेवल की बैठक में किया गया है. इसके साथ ही अवैध खनन पर रोक के लिए सूबे की सरकार आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाएगी. अवैध खनन से संबंधित केसेज को तत्परता से निपटारा किया जाएगा. सीएम ने खनन विभाग को निर्देश दिए कि वे जिला स्तरीय एसआईटी की बैठक की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन बैठक की रिपोर्ट लें.
सीएम भजननलाल शर्मा ने कहा कि अवैध खनन पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीक की मदद ली जाए. ड्रोन से पूरे क्षेत्र की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई जाए जिससे अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके. इसके साथ ही अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में अधिक से अधिक आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के औचक निरीक्षण के लिए मुख्यालय स्तर पर संयुक्त टास्क फोर्स बनाई जाए. सीएम ने अवैध खनन के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लंबित प्रकरणों को भी जल्द निपटाया जाए ताकि अवैध खनन के रोकथाम की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके.
खान विभाग के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगीमुख्यमंत्री ने कहा कि एम-सेंड नीति के तहत बजरी के विकल्प के रूप में एम-सेंड को प्रोत्साहन दिया जाए. प्रदेश में एम-सेंड इकाइयों की स्थापना और बजरी के सस्ते विकल्प के रूप में एम-सेंड के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए जिससे बजरी के दोहन में कमी आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि खान विभाग के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी.
अवैध खनन पर अंकुश लगाए ताकि राजस्व में बढ़ोतरी होउन्होंने टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, डीग, कोटपूतली, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ कलक्टर से इन जिलों में चल रही अवैध खनन की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि वैध खनन को बढ़ावा दिया जाए. अवैध खनन पर अंकुश लगे ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकें.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 12:07 IST
homerajasthan
राजस्थान में अवैध खनन पर अब लगेगी लगाम, भजनलाल सरकार ड्रोन से कराएगी निगरानी