IMD Weather Latest Update Today Rajasthan these districts severe cold shudder terrible fog Visibility Low | Weather Update : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, इन जिलों में कड़ाके की ठंड से छूटेगी धूजणी

जयपुरPublished: Jan 02, 2024 05:29:30 pm
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के इन जिलों में कड़ाके की ठंड की वजह से धूजणी छूटेगी। साथ ही आज मंगलवार को राजस्थान कई जिलों में Cold Day रहेगा तो पांच जिलों में अति Cold Day होगा।
Weather Alert
Weather Update : राजस्थान में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। राजस्थान में सोमवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में Cold Day दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज मंगलवार को भी अलवर, पाली, बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में अति Cold Day रहेगा। राजस्थान के कई जिलों में 7 दिन तक घना कोहरा और सर्द हवा का दौर चलेगा। राजस्थान में दिन का सबसे कम तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया। यहां दिन का अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज हुुआ। इसके अलावा धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया वहीं, रात का न्यूूनतम तापमान सबसे कम माउंट आबू में 0 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जैसे जैसे मौसम सर्द हो रहा है, वैसे आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की वजह से आम जनता की धूजणी छूटेगी।