imd weather update Change in weather on March 26 27 chances of drizzle with thunder – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में लगातार मौसम बदल रहा है. बादलों के आंशिक दबाव के साथ गुरुवार को मौसम ने करवट बदली है. सीकर, चूरू और झुंझुनू में सुबह से ही धूप खिली रही, जिससे तपन बढ़ने लगी. हालांकि, दोपहर बाद बादलों की आवाजाही व हवा के दबाव के साथ गर्मी से राहत मिली है. लेकिन, कभी भी मौसम बदल सकता है.
सीकर मौसम अपडेट
सीकर जिले में सुबह से ही को धूप खिली रही. धूप के असर के चलते तपन में तेजी रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35.5 डिग्री पहुंच गया. सीजन में पहली पार दिन का पारा 35 डिग्री पार पहुंचा. न्यूनतम तापमान भी 4.7 डिग्री बढ़कर 15 डिग्री रहा.
चुरू मौसम अपडेट
चूरू जिले में मार्च में पहली बार तापमान 35 डिग्री के पार चला गया. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को अधिकतम 35.8 एवं न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, इससे पहले बुधवार को अधिकतम 33.4 एवं न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री था. 24 घंटे में दिन के तापमान में 2.4 और रात के तापमान 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई.
झुंझुनूं मौसम अपडेट
झुंझुनूं जिले में दिन और रात के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी रही. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 35.9 व न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री पर न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा. झुंझुनू जिले में आज मौसम साफ रहेगा और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
आगे सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी के कई इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. जयपुर मौसम केंद्र ने अगले 15 दिन का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आगामी 26-27 मार्च को उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जना के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
.
Tags: Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 11:02 IST